Shivpal Yadav Tweet: शिवपाल यादव ने लाउडस्पीकर के सवाल पर दिया बयान, ट्वीट कर कही यह बात

Shivpal Yadav Tweet:  शिवपाल यादव ने लाउडस्पीकर के सवाल पर दिया बयान, ट्वीट कर कही यह बात

लखनऊ। देश में जारी लाउडस्पीकर पर अब शिवपाल यादव ने ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि सैंकड़ों सालों से देश की गंगा-जमुनी तहजीब में भजन,कीर्तन,अजान व गुरुवाणी के स्वर सहअस्तित्व के साथ गूंजते रहें हैं। सैंकड़ों सालों से देश की गंगा-जमुनी तहजीब में भजन,कीर्तन,अजान व गुरुवाणी के स्वर सहअस्तित्व के साथ गूंजते …

लखनऊ। देश में जारी लाउडस्पीकर पर अब शिवपाल यादव ने ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि सैंकड़ों सालों से देश की गंगा-जमुनी तहजीब में भजन,कीर्तन,अजान व गुरुवाणी के स्वर सहअस्तित्व के साथ गूंजते रहें हैं।

उन्होंने कहा कि लाउडस्पीकर के आविष्कार के बहुत पहले से किसी ने इस पर सवाल नहीं उठाया। ईश्वर न तब बहरा था और न अब बहरा है। बुनियादी सवाल है कि अचानक शुरू हुए इस फसाद की जड़ कौन है?’

यूपी में अबतक 6031 लाउडस्पीकर उतरवाए गए हैं। इसके अलावा 29674 धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकरों की आवाज कम की गई है। वहीं पुराने लखनऊ में 433 लाउडस्पीकर हटाए गए। इसमें मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारे सभी शामिल हैं।

पढ़ें- मुरादाबाद: धर्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतारने का धर्मगुरुओं ने किया समर्थन

ताजा समाचार