बरेली: निशुल्क जमीन की तलाश, जल्द बनेगी पानी की टंकी

बरेली: निशुल्क जमीन की तलाश, जल्द बनेगी पानी की टंकी

बरेली, अमृत विचार। जल जीवन मिशन योजना के तहत जिले के 1405 गांवों में पानी की टंकी लगाकर पाइप लाइन बिछाई जा रही है। करीब 45 गांवों में अभी तक भूमि नहीं मिल पाई है। जिसके लिए कार्यदायी संस्था के पदाधिकारियों ने लेखपाल के साथ बैठक कर भूमि उपलब्ध कराए जाने की मांग की है। …

बरेली, अमृत विचार। जल जीवन मिशन योजना के तहत जिले के 1405 गांवों में पानी की टंकी लगाकर पाइप लाइन बिछाई जा रही है। करीब 45 गांवों में अभी तक भूमि नहीं मिल पाई है। जिसके लिए कार्यदायी संस्था के पदाधिकारियों ने लेखपाल के साथ बैठक कर भूमि उपलब्ध कराए जाने की मांग की है। प्रत्येक गांव में टंकी निर्माण आबादी के अनुसार कराया जाएगा।

अलग-अलग क्षमता की टंकी होने से लागत भी अलग-अलग आएगी।लेखपाल के अलावा ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव जमीन की तलाश कर रहे हैं। डीपीआरओ धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि भूमि निशुल्क व पहुंच मार्ग पर होनी चाहिए, ऐसी जमीन चिन्हित की जा रही है। जमीन मिलने के बाद जल्द ही पानी की टंकी का निर्माण शुरू करा दिया जाएगा। इसके बाद पाइपलाइन बिछाकर ग्रामीणों के घरों तक पानी पहुंचाया जाएगा।

ये भी पढ़ें- बरेली: गैंगेस्टर एक्ट की लंबित विवेचनाएं पूर्ण कर न्यायालय में प्रस्तुत करें आरोप पत्र