यूपी: ऊर्जा मंत्री का बड़ा बयान, कहा- सख्ती से की जाये बड़े बकायेदारों से बिल की वसूली

यूपी: ऊर्जा मंत्री का बड़ा बयान, कहा- सख्ती से की जाये बड़े बकायेदारों से बिल की वसूली

लखनऊ। बड़े बकायेदारों से बकाया बिल वसूली सख्ती से की जाए। कम बिलिंग पर अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह बात ऊर्जा मंत्री अरविंद शर्मा ने मंगलवार को शक्ति भवन में वर्चुअल बैठक के दौरान कहीं। वे मध्यांचल व दक्षिणांचल वितरण निगमों की बिजली व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने …

लखनऊ। बड़े बकायेदारों से बकाया बिल वसूली सख्ती से की जाए। कम बिलिंग पर अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह बात ऊर्जा मंत्री अरविंद शर्मा ने मंगलवार को शक्ति भवन में वर्चुअल बैठक के दौरान कहीं। वे मध्यांचल व दक्षिणांचल वितरण निगमों की बिजली व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि गलत बिल देने के लिए सम्बंधित कंपनी व मीटर रीडर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि कॉल सेंटर 1912 को और व्यवस्थित ढंग से संचालित कर इसमें आ रही शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व त्वरित समाधान किया जाय। उन्होंने दो जिलों के अधीक्षण अभियंता को कम बिलिंग पर सख्त चेतावनी दी और एक सप्ताह के भीतर बिलिंग में सुधार के निर्देश दिये।

लापरवाह अफसरों के खिलाफ दर्ज होगा मुकदमा

उन्होंने कहा है कि तेज गर्मी का मौसम चल रहा है, ऐसे में अनावश्यक बिजली कटौती न हो। बैठक में ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्त्रोत राज्यमंत्री सोमेन्द्र तोमर, पावर कॉरपोरेशन के अध्यक्ष एम देवराज, प्रबंध निदेशक पंकज कुमार, मध्यांचल कंपनी के प्रबंध निदेशक अनिल ढींगरा, दक्षिणांचल कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित किशोर, पावर कॉरपोरेशन के निदेशक वाणिज्य एके श्रीवास्तव के साथ अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: उपभोक्ता परिषद ने ऊर्जा मंत्री से की बिजली दरों में कमी करने की मांग