सुप्रीम कोर्ट ने ‘हिजाब’ पर दो दिन बाद सुनवाई का दिया संकेत 

सुप्रीम कोर्ट ने ‘हिजाब’ पर दो दिन बाद सुनवाई का दिया संकेत 

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने हिजाब पर प्रतिबंध के आदेश को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर मंगलवार को अगले दो दिनों बाद सुनवाई करने का संकेत दिया। मुख्य न्यायाधीश एन. वी. रमना की अध्यक्षता वाली एकल पीठ ने वरिष्ठ वकील मीनाक्षी अरोड़ा की गुहार पर कर्नाटक उच्च न्यायालय के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं …

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने हिजाब पर प्रतिबंध के आदेश को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर मंगलवार को अगले दो दिनों बाद सुनवाई करने का संकेत दिया। मुख्य न्यायाधीश एन. वी. रमना की अध्यक्षता वाली एकल पीठ ने वरिष्ठ वकील मीनाक्षी अरोड़ा की गुहार पर कर्नाटक उच्च न्यायालय के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं को दो दिनों बाद सूचीबद्ध करने का संकेत दिया।

अरोड़ा ने हिजाब विवाद से जुड़ी याचिकाओं को महत्वपूर्ण बताते हुए मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली एकल पीठ के समक्ष ‘विशेष उल्लेख’ के दौरान गुहार लगाई थी। न्यायमूर्ति रमना ने उनके शीघ्र सुनवाई के अनुरोध को स्वीकार करते हुए कहा कि दो दिन प्रतीक्षा करें। मैं मामले को सूचीबद्ध करूंगा।

इससे पहले शीर्ष अदालत ने कई बार विशेष अनुमति याचिकाओं पर तत्काल सुनवाई करने की अर्जी खारिज कर दी थी। कर्नाटक उच्च न्यायालय ने अपने फैसले में प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेजों में हिजाब पर प्रतिबंध को बरकरार रखा था। मुख्य न्यायाधीश रितु राज अवस्थी की अध्यक्षता वाली न्यायमूर्ति कृष्णा एस दीक्षित और न्यायमूर्ति जे. एम. खाजी की खंडपीठ ने 15 मार्च को फैसला सुनाया था।

इस फैसले में इस्लामिक आस्था में आवश्यक धार्मिक अभ्यास का हिस्सा नहीं होने के कारण कक्षाओं में हिजाब पहनने पर प्रतिबंध को बरकरार रखा था। उच्च न्यायालय की इस खंडपीठ ने कक्षाओं में हिजाब पहनने की अनुमति की मांग संबंधी एक याचिका खारिज कर दी थी।

इसे भी पढ़ें- देश में नक्सली हिंसा की घटनाओं में 41 प्रतिशत की कमी आई: गृह मंत्रालय

एक मई को गुजरात में आदिवासी रैली को संबोधित करेंगे केजरीवाल और बीटीपी अध्यक्ष

ताजा समाचार

दिल्ली: गृह मंत्रालय ने पूर्व सीएम आतिशी की सुरक्षा ‘जेड’ श्रेणी से घटाकर ‘वाई’ श्रेणी करने का दिया निर्देश
सऊदी अरब पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, एयरपोर्ट पर स्वागत में दी गई 21 तोपों की सलामी
Kanpur: जेसिया इंफ्रा लाया अपना नया प्रोजेक्ट, साइट को देखने पहुंचे बड़ी संख्या में परिवार संग लोग, खरीदारों के लिए उपहार व छूट की घोषणा
नोएडा: बैंक का सर्वर हैक कर 16.95 करोड रुपये निकालने के मामले में चार लोग गिरफ्तार
विश्व के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर का सम्मान मंधाना और बुमराह के नाम, जीता क्रिकेट का सबसे पुराना अवॉर्ड
Pakistan : बस खाई में गिरी तेज रफ्तार बस, 16 की यात्रियों की मौत, 24 घायल, सिंध प्रांत के जामशोरो जिले में हुई दुर्घटना