बरेली: फिर उठा कुतुबखाना पुल का विरोध, व्यापारी एकजुट

बरेली: फिर उठा कुतुबखाना पुल का विरोध, व्यापारी एकजुट

बरेली, अमृत विचार। कुतुबखाना पुल निर्माण को लेकर व्यापारी एक बार फिर एकजुट हुए। सोमवार को सर्वे टीम जब मौके पर पहुंची तो कुछ व्यापारियों ने तंग जगह पर पुल बनाने का विरोध जताया। टीम ने व्यापारियों को समझाया कि वे अपना काम कर रहे हैं। यदि कोई विरोध है तो उच्चाधिकारियों को प्रत्यावेदन दें। …

बरेली, अमृत विचार। कुतुबखाना पुल निर्माण को लेकर व्यापारी एक बार फिर एकजुट हुए। सोमवार को सर्वे टीम जब मौके पर पहुंची तो कुछ व्यापारियों ने तंग जगह पर पुल बनाने का विरोध जताया। टीम ने व्यापारियों को समझाया कि वे अपना काम कर रहे हैं। यदि कोई विरोध है तो उच्चाधिकारियों को प्रत्यावेदन दें। इसके बाद व्यापारी मान भी गए। व्यापारियों ने पुल बनने का विरोध पहले भी किया था। कुछ दिन बाद यह विरोध शांत हो गया। अब फिर सभी एकजुट होने का दावा कर रहे हैं।

सेतु निगम की सर्वे टीम ने कुतुबखाना चौराहे से आगे अपना काम करना शुरू किया था। सुबह 10 बजे के बाद टीम निशान लगाती आगे बढ़ रही थी। कुछ दुकानों के बीच में पोल आने की बात हुई। दुकानों के बीच से नपाई शुरू हुई तो व्यापारी दुकान से बाहर आने लगे। 28 नंबर पिलर के लिए निशान लगाए जा चुके थे। व्यापारियों ने टीम के साथ विरोध करना शुरू किया तो टीम में मौजूद सदस्यों ने उन्हें बताया कि वे नौकरी के तहत अपना कार्य कर रहे हैं। कोई विरोध है तो उसे उच्चाधिकारियों को बताएं।

इसके बाद सभी एकत्रित हुए और अपनी बात कही। नदीम शम्सी से कहा कि व्यापारियों ने कहा कि सेतु निगम व्यापार बंद कराना चाहता है। विजय चटवानी ने कहा पुल के विरोध में जब व्यापारियों ने बाजार बंद किया था तब व्यापारियों से सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों ने वादा किया था पहले व्यापारियों से बात की जाएगी और पुल का काम रोक दिया गया था अब दोबारा व्यापारियों का मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है।

जंग बहादुर सिंह ने कहा भूख हड़ताल पर बैठेंगे व्यापारी हम अपना व्यापार बर्बाद होने नहीं देंगे । विजय गुप्ता, राहुल सिंगला, प्रज्योत सिंह अशोक सिंगला, भूपेंद्र सिंह, मोती सिंह, सुरेंद्र, मक्खन लाल, नवजोत सिंह, मोहित, बृजेश मोरिया आदि ने अपनी बात कही।

ये भी  पढ़ें-

बरेली: हर साल लाखों मलेरिया ग्रसित तोड़ रहे दम, करें बचाव

 

ताजा समाचार

Kanpur: कन्वेंशन सेंटर की संस्था के चयन को बनी कमेटी, आरएफपी का करेगी परीक्षण, ड्राफ्ट को अंतिम रूप देने के लिए जारी होंगे टेंडर
मुरादाबाद: पति को ड्यूटी से आने में हो जाती थी देर...नाराज पत्नी ने पी लिया जहर !
बदायूं: निजी स्कूलों की मनमानी पर डीएम सख्त, बच्चों की परिवहन सुविधा न देने पर नोटिस जारी
नहीं रहे ईसाई धर्मगुरु पोप फ्रांसिस, लंबी बीमारी के बाद 88 साल की उम्र में निधन
BCCI Central Contract 2025: बीसीसीआई ने जारी की केंद्रीय अनुबंध की सूची, श्रेयस और किशन की हुई वापसी, कई चौंकान वाले नाम भी शामिल
शाहजहांपुर: मच्छरों का बढ़ता प्रकोप, नगर निगम की फागिंग व्यवस्था ठप