UP में मरीजों को मिली बड़ी राहत, अब आयुष्मान योजना से मुफ्त में करा सकेंगे महंगे टेस्ट

UP में मरीजों को मिली बड़ी राहत, अब आयुष्मान योजना से मुफ्त में करा सकेंगे महंगे टेस्ट

लखनऊ। आयुष्मान योजना के तहत मरीजों को अब और बेहतर इलाज मिल सकेगा। दरअसल सरकार आयुष्मान योजना में जांच का बजट बढ़ाने जा रही है। अब एमआरआई और पैट स्कैन समेत कई महंगी जांचें भी मुफ्त हो सकेंगी। केंद्र सरकार नेशनल हेल्थ अथॉरिटी ने राज्यों को इसका प्रस्ताव भेज दिया है। शर्त है कि इस …

लखनऊ। आयुष्मान योजना के तहत मरीजों को अब और बेहतर इलाज मिल सकेगा। दरअसल सरकार आयुष्मान योजना में जांच का बजट बढ़ाने जा रही है। अब एमआरआई और पैट स्कैन समेत कई महंगी जांचें भी मुफ्त हो सकेंगी।

केंद्र सरकार नेशनल हेल्थ अथॉरिटी ने राज्यों को इसका प्रस्ताव भेज दिया है। शर्त है कि इस योजना का 40 फीसदी खर्च राज्य सरकार को उठाना होगा। जबकि योजना में करीब 800 तरह के पैकेज की रकम सीमा बढ़ेगी।

आयुष्मान योजना के तहत पंजीकृत रुपये का इलाज सरकारी और निजी अस्पताल में करा सकते हैं। बता दें कि उत्तर प्रदेश में आयुष्मान योजना के करीब छह करोड़ लाभार्थी हैं, जिन्हें सरकारी और निजी अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलता है।

बता दें कि आयुष्मान भारत योजना को केंद्र सरकार ने 21 मार्च 2018 को मंजूरी दी थी और इसकी शुरुआत 30 अप्रैल 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर में की थी।

इस योजना के अंतर्गत आने वाले प्रत्येक परिवार को पांच लाख तक का कैशरहित स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जाता है। इस योजना के तहत तीन दिनों का प्रीहॉस्पिटलाइजेशन यानी अस्‍पताल में भर्ती होने से पहले के तीन दिनों और छुट्टी होने के बाद के 15 दिनों का खर्च कवर होता है।

पढ़ें- बरेली के अस्पताल में इलाज से सही हुए व्यक्ति से PM ने की मन की बात, आयुष्मान योजना के बारे में ली जानकारी

ताजा समाचार