बरेली: पोंटी चड्ढा, जायसवाल ग्रुप समेत तीन मॉडल शॉप पर छापा

बरेली, अमृत विचार। राजेंद्र नगर, पीलीभीत रोड और डीडीपुरम क्षेत्र की तीन मॉडल शॉप पर शनिवार देर शाम खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग की टीम ने पुलिस के सहयोग से छापा मारा। इससे मॉडल शॉप संचालकों में खलबली मच गई। कार्रवाई से ग्राहकों के होश उड़ गए। टीम ने तीनों मॉडल शॉप से खाद्य सामग्री …
बरेली, अमृत विचार। राजेंद्र नगर, पीलीभीत रोड और डीडीपुरम क्षेत्र की तीन मॉडल शॉप पर शनिवार देर शाम खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग की टीम ने पुलिस के सहयोग से छापा मारा। इससे मॉडल शॉप संचालकों में खलबली मच गई। कार्रवाई से ग्राहकों के होश उड़ गए। टीम ने तीनों मॉडल शॉप से खाद्य सामग्री के नमूने लिये हैं।
कार्रवाई से अन्य मॉडल शॉप संचालकों में रात तक खलबली मची रही। मॉडल शॉप में शराब के साथ चखने में दी जाने वाली चीजों की गुणवत्ता खराब होने की शिकायत पर छापा मारा गया था। हालांकि, आबकारी विभाग के अधिकारी इस कार्रवाई से दूर रहे।
शहर भर की मॉडल शाप के अंदर ग्राहकों को दिए जाने वाले चखने की गुणवत्ता को लेकर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग सक्रिय हो चुका है। अधिकारियों को शिकायत मिली थी कि मॉडल शॉप के अंदर गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा जा रहा है। एक मॉडल शॉप पर इसी प्रकार की अनियमितता की शिकायत विभाग के पास पहुंची तो विभाग की टीम ने देर शाम मॉडल शॉप में छापा मारा और खान-पान की चीजों के सैम्पल भरे।
पीलीभीत रोड पर चियर्स मॉडल शॉप से रोस्टेड पीनट का एक नमूना, राजेंद्र नगर क्षेत्र की हनी मॉडल शॉप से बेसन का एक नमूना, डीडीपुरम स्थित सुरूर मॉडल शॉप से रोस्टेड पीनट का एक नमूना लिया है। जांच में यह बात सामने आ रही है कि चियर्स मॉडल शॉप कानपुर के आर प्रकाश जायसवाल, सुरूर मॉडल शॉप पोंटी चड्ढा ग्रुप और हनी मॉडल शॉप जिला अस्पताल रोड के एक जूता व्यवसायी की है लेकिन आबकारी विभाग के अधिकारी मॉडल शॉप किस ग्रुप की है, इसकी पुष्टि करने से बचते दिखे।
एफएसडीए के अधिकारी भी खुलकर कुछ नहीं बता रहे। इधर, जिला अभिहित अधिकारी धर्मराज मिश्र ने बताया कि मॉडल शॉप के अंदर खाने की गुणवत्ता को लेकर शिकायत मिली थी जिसके बाद तीन जगह से सैम्पलिंग की गई है। सभी नमूनों को जांच के लिए लखनऊ की लैब में भेजा जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। मॉडल शॉप संचालकों को गुणवत्ता का खास ख्याल रखने के निर्देश दिए गए हैं।
एफएसडीए विभाग की टीम ने पुलिस से मदद मांगी थी। पुलिस उनकी मदद में भेजी गई थी। मॉडल शॉप पर चेकिंग की गई है। पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई।—जसवीर सिंह, इंस्पेक्टर प्रेमनगर
ये भी पढ़ें-
बरेली: 26 अप्रैल तक जारी हो सकता है बरेली से हज पर जाने वाले आजमीन का कोटा