बरेली: जिओ टैगिंग व आधार फीडिंग न करने पर रोजगार सेवकों का रुकेगा मानदेय

बरेली: जिओ टैगिंग व आधार फीडिंग न करने पर रोजगार सेवकों का रुकेगा मानदेय

बरेली, अमृत विचार। विकासखंड कार्यालय शेरगढ़ में शनिवार को उपायुक्त श्रम रोजगार (डीसी मनरेगा) ने रोजगार सेवकों व अन्य कार्यालय के कर्मचारियों के साथ बैठक की। बैठक में 17 हजार कार्यों की जिओ टैगिंग न होने पर नाराजगी जताई। साथ ही 25-25 रोजगार सेवकों के दो ग्रुप बनाने के निर्देश दिए। बैठक को संबोधित करते …

बरेली, अमृत विचार। विकासखंड कार्यालय शेरगढ़ में शनिवार को उपायुक्त श्रम रोजगार (डीसी मनरेगा) ने रोजगार सेवकों व अन्य कार्यालय के कर्मचारियों के साथ बैठक की। बैठक में 17 हजार कार्यों की जिओ टैगिंग न होने पर नाराजगी जताई। साथ ही 25-25 रोजगार सेवकों के दो ग्रुप बनाने के निर्देश दिए।

बैठक को संबोधित करते हुए डीसी मनरेगा गंगाराम ने कहा कि 30 अप्रैल तक सभी सक्रिय जॉब कार्डधारकों की आधार फीडिंग करा दी जाए। रोजगार सेवक मजदूरों को 100 दिन तक का रोजगार दिलाए। एक ग्रुप में महिला मेठ व दूसरे ग्रुप में रोजगार सेवक मजदूरों से कार्य कराएंगे।

उन्होंने कहा कि 15 जुलाई तक कार्य पूरा कराया जाएगा। इसकी मॉनीटरिंग ब्लाक स्तर पर की जाएगी। उन्होंने दो टूक कहा कि जिओ टैगिंग व आधार फीडिंग न करने वाले रोजगार सेवकों को मानदेय नहीं दिया जाएगा। बैठक में भोजीपुरा, रिछा, बहेड़ी व शेरगढ़ ब्लाक के रोजगार सेवक मौजूद रहे।

258 तालाबों में शुरू हुई खोदाई
मानसून से पहले बारिश का पानी संचयित किए जाने के लिए तालाबों की खोदाई शुरू कर दी गई है। दो दिन कार्य की प्रगति काफी धीमी रही। लेकिन, अब काम में तेजी आई है। अब सभी 258 तालाबों में खोदाई शुरू हो गई है, जो 15 जून तक पूरी हो जाएगी। डीसी मनरेगा ने बताया कि अधिक से अधिक संख्या में मजदूरों को रोजगार दिलाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें-

बरेली: अवैधानिक पशु चिकित्सा में लिप्त झोलाछाप पर लगे रोक