रायबरेली: मंत्री ने की अधिकारियों संग समीक्षा बैठक, सौ दिन की कार्ययोजना पर अमल करने का दिया निर्देश

रायबरेली। सरकार ने मंत्रियों की तरह विभिन्न विभागों के अधिकारियों के लिए एजेंडा तय कर दिया है। अब हर विभाग के शीर्ष अधिकारियों को अपने कार्यों की प्राथमिकता बतानी होगी और उसके क्रियान्वयन की प्रगति रिपोर्ट भी देनी होगी। इस आशय का निर्णय शनिवार को प्रदेश के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह द्वारा …
रायबरेली। सरकार ने मंत्रियों की तरह विभिन्न विभागों के अधिकारियों के लिए एजेंडा तय कर दिया है। अब हर विभाग के शीर्ष अधिकारियों को अपने कार्यों की प्राथमिकता बतानी होगी और उसके क्रियान्वयन की प्रगति रिपोर्ट भी देनी होगी। इस आशय का निर्णय शनिवार को प्रदेश के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह द्वारा जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में लिया गया है।
शहर के लोक निर्माण विभाग के अतिथि गृह में आयोजित समीक्षा बैठक के बाद मंत्री ने पत्रकारों को बताया कि मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों की कार्यशाला आयोजित करके जिले स्तर पर कामकाज के तौर तरीकों का प्रशिक्षण दिया है। उसी सिलसिले में यह बैठक आयोजित की गई है। इसमें जिले की मूलभूत समस्याओं के बारे में विभिन्न विभागों के अधिकारियों से चर्चा हुई और समस्या के निदान की रूपरेखा तय की गई है।
जिसमें सताव व सलोन के किसानों को उनकी उपज के अनुसार प्रोत्साहन हेतु योजनाएं लागू करने को कहा गया है। साथ ही अन्य विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि वह अपने अपने विभागों की प्राथमिकता खुद तय करें और उसके क्रियान्वयन की रिपोर्ट प्रेषित करें। मंत्री ने कहा कि सौ दिन की कार्ययोजना पर हर विभाग गंभीरता पूर्वक अमल करे। बैठक में जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें-रायबरेली: एनटीपीसी के एजीएम विजिलेंस के विरुद्ध जांच में बड़े खुलासे की संभावना