बरेली: लटकी रिकवरी की तलवार तो राशन कार्ड करा रहे जमा

बरेली, अमृत विचार। शासन से आदेश दिया गया था कि अपात्रों के राशन कार्ड रद्द कराने के साथ उनसे बाजार मूल्य पर वसूली भी की जाए। जिला पूर्ति विभाग ने राशन कार्डों की जांच भी शुरू कर दी है। जिसमें काफी संख्या में लोग अपात्र मिले तो उनके राशन कार्ड निरस्त किए जा रहे हैं। …
बरेली, अमृत विचार। शासन से आदेश दिया गया था कि अपात्रों के राशन कार्ड रद्द कराने के साथ उनसे बाजार मूल्य पर वसूली भी की जाए। जिला पूर्ति विभाग ने राशन कार्डों की जांच भी शुरू कर दी है। जिसमें काफी संख्या में लोग अपात्र मिले तो उनके राशन कार्ड निरस्त किए जा रहे हैं। बड़ी संख्या में अपात्र ऐसे हैं जो अब रिकवरी के डर से खुद ही अपने कार्ड सरेंडर करने पहुंच रहे हैं।
जिले में पात्र गृहस्थी के तहत 690450 राशन कार्ड हैं और लाभार्थी 2974224 हैं, जबकि अंत्योदय के तहत कार्ड धारक 99380 और लाभार्थी 302803 हैं। कुल राशन कार्ड 789830 और कुल लाभार्थियों की संख्या 3277027 है। वहीं, नगरीय क्षेत्र में कार्ड धारकों की संख्या 227713 और ग्रामीण क्षेत्रों में कार्ड धारकों की संख्या 562117 है।
शासन से निर्देश मिले तो जिला पूर्ति अधिकारी ने पूर्ति निरीक्षकों और कोटेदारों से कहा कि क्षेत्र के कर्मचारी, मोटी पगार पर प्राइवेट नौकरी करने वाले, बड़े किसान, कार, मकान, शस्त्र लाइसेंस धारकों का राशन कार्ड सरेंडर कराने की प्रक्रिया की जाए। कार्ड सरेंडर नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जाए।
शासन से आदेश हुआ कि वह जबसे राशन ले रहे हैं, तबसे लेकर अब तक की रिकवरी ऐसे अपात्र कार्डधारकों से बाजार मूल्य पर कराई जाए। जिसके बाद सप्ताह भर में ही 88 लोग राशन कार्ड सरेंडर कराने पहुंच चुके हैं। जिनमें कई सरकारी कर्मचारी भी शामिल हैं।
शासन से अपात्रों के कार्ड निरस्त कर उनसे बाजार मूल्य पर रिकवरी करने के निर्देश हुए थे। अब काफी संख्या में लोग राशन कार्ड सरेंडर कराने के लिए पहुंच रहे हैं। इनमें कुछ सरकारी कर्मचारी भी शामिल हैं, जो योजना का लाभ ले रहे थे।—नीरज सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी
ये भी पढ़ें-