रामपुर में आजम खां के परिवार से मिले जयंत चौधरी, कहा- तीन पीढ़ियों से हैं हमारे रिश्ते

रामपुर, अमृत विचार। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत सिंह चौधरी ने बुधवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहम्मद आजम खां के परिवार से उनके जेल रोड स्थित आवास पर पहुंचकर मुलाकात की। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इस शिष्टाचार मुलाकात बताया। लेकिन, बंद कमरे में हुई करीब एक घंटे विधायक अब्दुल्लाह आजम और पूर्व …
रामपुर, अमृत विचार। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत सिंह चौधरी ने बुधवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहम्मद आजम खां के परिवार से उनके जेल रोड स्थित आवास पर पहुंचकर मुलाकात की। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इस शिष्टाचार मुलाकात बताया। लेकिन, बंद कमरे में हुई करीब एक घंटे विधायक अब्दुल्लाह आजम और पूर्व शहर विधायक डॉ. तजीन फातिमा से हुई मुलाकात के कई राजनैतिक अर्थ निकाले जा रहे हैं।
शहर के मोहल्ला जेल रोड स्थित पूर्व मंत्री के आवास पर राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अपने कुछ खास लोगों के साथ पहुंचे। उनका अब्दुल्ला आजम और डा. तजीन फातिमा ने स्वागत किया। इस मौके पर सपा के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गोयल, शहर अध्यक्ष आसिम राजा,पूर्व जिलाध्यक्ष ओमेंद्र चौहान, सपा नेता मशकूर अहमद मुन्ना, आजम खां के मीडिया प्रभारी फसाहत अली खां शानू, शाहजेब खां आदि मौजूद रहे। इसके बाद मीडियाकर्मियों से बातचीत में राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह ने कहा कि लखीमपुर कांड के गवाह से और उनके परिजनों से मिलने आया हूं। इसके अलावा मोहम्मद आजम खां जो बहुत वरिष्ठ नेता हैं। इस परिवार के ताल्लुकात मेरे परिवार से तीन पीढ़ियों से हैं। मैं अब्दुल्ला और उनकी माता जी से मिलकर आया हूं। कहा कि चुनाव में हार की कमियों की समीक्षा हो रही है।
अखिलेश पर सपा कार्यकर्ताओं द्वारा की गई टिप्पणी की बाबत कहा कि लोकतंत्र में होता है सबको आजादी मिलनी चाहिए। आंतरिक लोकतंत्र का यही प्रमाण होता है। हम लोग भी हार की कमियों को तलाशने का प्रयास कर रहे हैं। कहा कि मेरी संवेदनाएं इस परिवार के साथ हैं। कहा कि यह लोग हिम्मत वाले और लड़ते रहे। कहा कि आजम खां के मामलों की सुनवाई उस गति से नहीं हो पा रही है। इसके बाद बिलासपुर में अनवरिया फार्म पर कार्यकर्ताओं और लखीमपुर कांड के गवाह से मुलाकात की।
निकाले जा रहे कई निहितार्थ
राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी का ऐसे माहौल में आजम खां के घर आना जब समर्थकों की सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से नाराजगी जाहिर हो रही है, बेहद चर्चा में है। इसके कई अर्थ निकाले जा रहे हैं। क्योंकि बीच में एक शिगूफा आजम खां को ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा पार्टी में लेने को पत्र लिखना का उठा था, ऐसे में लग रहा है सपा से आजम समर्थकों की नाराजगी अभी थमी नहीं है। जयंत चौधरी के आजम खां के घर आकर उनके परिवार से मिलना और बंद कमरे में मुलाकात करना भी सियासी चर्चा में है। हालांकि जयंत इसे निजी मुलाकात बता रहे हैं।
पूरे प्रदेश का माहौल खराब कर रही भाजपा : जयंत
रालोद मुखिया ने कहा कि पूरे प्रदेश में भाजपा ने माहौल खराब कर दिया है। मस्जिदों में लाउडस्पीकर की बाबत कहा कि हर त्योहार को एक खराब वातावरण में जोड़ दिया गया। एक मोहल्ले के लोग दूसरे मोहल्ले में जाकर मिठाई बांटते थे आज तलवारें लेकर जा रहे हैं।
आजम खां की रिहाई की मांग को लेकर कोई आंदोलन भी नहीं चलाया गया
आजम खां के परिवार पर हो रहे जुल्म से आजम समर्थकों में रोष है, आरोप लग रहे हैं कि सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव या अखिलेश यादव आज तक आजम की खैर खबर लेने सीतापुर जेल तक नहीं गए हैं। इसके अलावा उनके पुत्र और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा आजम खां की रिहाई की मांग को लेकर कोई आंदोलन भी नहीं चलाया गया है। इससे क्षुब्ध रामपुर के सपाइयों ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर जुबानी हमला बोल दिया है। पिछले दिनों पूर्व मंत्री आजम खां के मीडिया प्रभारी फसाहत अली खां शानू ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को निशाने पर लेकर पूरे प्रदेश की राजनीति को गरमा दिया था। इसके बाद आजम खां द्वारा एआईएमआईएम में जाने की अटकलें तेज हो गई थीं। इसके बाद बुधवार को राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी द्वारा आजम के कुनबे से बंद कमरे में एक घंटे हुई मुलाकात भी सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन गई है। चर्चा है कि कहीं आजम परिवार राष्ट्रीय लोकदल के करीब तो नहीं बढ़ रहा है।
ये भी पढ़ें : रामपुर: यूक्रेन में हो रही हिंसा बर्दाश्त के काबिल नहीं- नवेद