अयोध्या: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मवई और मिल्कीपुर में लगे स्वास्थ्य मेले, विधायकों ने किया किट वितरण

अयोध्या। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मंगलवार को मवई और मिल्कीपुर में स्वास्थ्य मेले लगे। मिल्कीपुर में विधायक अवधेश प्रसाद और मवई में रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने उद्घाटन किया। दोनों विधायकों ने विभिन्न योजनाओं के तहत लाभार्थियों को किट वितरण किया। मवई ब्लाक स्वास्थ्य मेले में कुल 795 लोगों ने सेवाएं प्राप्त की, …
अयोध्या। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मंगलवार को मवई और मिल्कीपुर में स्वास्थ्य मेले लगे। मिल्कीपुर में विधायक अवधेश प्रसाद और मवई में रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने उद्घाटन किया। दोनों विधायकों ने विभिन्न योजनाओं के तहत लाभार्थियों को किट वितरण किया।
मवई ब्लाक स्वास्थ्य मेले में कुल 795 लोगों ने सेवाएं प्राप्त की, जिनमें 425 पुरुष और 317 महिलाएं और 53 बच्चे शामिल रहे। 10 बच्चों का नियमित टीकाकरण, 41 का कोविड टीकाकरण, 78 लैब जांच,21 का नेत्र जांच,82 की गैर संचारी रोग की स्क्रीनिंग की गई। 35 लोगों ने आयुर्वेदिक चिकित्सा और 26 ने होम्योपैथ चिकित्सा का लाभ लिया।
आयुष्मान योजना के तहत 34 लोगों के कार्ड बने। 365 को आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया। मिल्कीपुर में कुल 875 लोगों जिनमें 375 पुरुष, 453 महिला 46 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। 292 लोगों ने विशेषज्ञ चिकित्सकों से लाभ लिया।
43 ने आयुर्वेदिक चिकित्सकों, 49 ने यूनानी चिकित्सकों, 38 ने होम्योपैथ चिकित्सकों से लाभ लिया। 17 के आयुष्मान गोल्डन कार्ड ,14 महिला और 18 बच्चों का नियमित टीकाकरण किया गया। बाल विकास विभाग ने 18 लाभार्थियों को पुष्टाहार, 6 की गोद भराई करायी। दोनों मेलों में सीएमओ और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें-बाराबंकी: ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत राज्यमंत्री ने स्वास्थ्य मेले का किया औपचारिक शुभारंभ