मुरादाबाद : भगवा यात्रा के दौरान हुए विवाद के मामले में डीआईजी ने तलब की रिपोर्ट

मुरादाबाद, अमृत विचार। रविवार को हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में बजरंग दल ने भगवा यात्रा निकाली थी। इस दौरान डीजे पर गाने और धार्मिक नारेबाजी को लेकर दो संप्रदाय के लोग आमने-सामने आ गए थे। इसे लेकर अफवाहों का बाजार भी गर्म हो गया था। अफवाहों के चलते शहर के मुख्य बाजार बंद हो गए …
मुरादाबाद, अमृत विचार। रविवार को हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में बजरंग दल ने भगवा यात्रा निकाली थी। इस दौरान डीजे पर गाने और धार्मिक नारेबाजी को लेकर दो संप्रदाय के लोग आमने-सामने आ गए थे। इसे लेकर अफवाहों का बाजार भी गर्म हो गया था। अफवाहों के चलते शहर के मुख्य बाजार बंद हो गए थे। वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों से बातचीत के बाद मामले को शांत कराया था। इस मामले में सोमवार को डीआइजी शलभ माथुर ने एसएसपी हेमंत कुटियाल से रिपोर्ट मांगी है। इसके साथ ही वायरल वीडियो के जरिए पुलिस भी माहौल खराब करने वालों की पहचान कर रही है। ताकि भविष्य में ऐसे लोगों की पहचान करने के साथ ही उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाए।
रविवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की ओर से एसएस कालेज बुध बाजार से पान दरीबा तक बजरंग जन्मोत्सव भगवा शोभा यात्रा निकाली गई थी। शोभायात्रा शाम करीब सात बजे कोतवाली के सामने पहुंची, तो वहां मौजूद दूसरे संप्रदाय के लोगों ने डीजे को लेकर आपत्ति दर्ज कराई थी। इस दौरान दोनों ओर से धार्मिक नारेबाजी की जाने लगी। देखते ही देखते यात्रा में शामिल लोगों के साथ दूसरे संप्रदाय के लोगों का वाद-विवाद हो गया था। दोनों पक्ष के आमने-सामने आने के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने लोगों को समझाकर अलग किया।
इसके बाद दूसरे पक्ष के लोग कोतवाली में एकत्र हो गए थे। उन्होंने बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर उकसाने का आरोप लगाया था। उधर बजरंग दल के महानगर संयोजक अश्वनी ठाकुर ने दूसरे संप्रदाय के लोगों पर शोभायात्रा को बाधित करने का आरोप लगाया था। घटना की सूचना लगते ही एसएसपी हेमंत कुटियाल और डीएम शैलेन्द्र सिंह के साथ अन्य पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। एसएसपी ने पैदल गश्त करके क्षेत्र का जायजा भी लिया था। इसके बाद अधिकारियों ने मामला शांत करा दिया था।
सोमवार को डीआइजी शलभ माथुर ने इस मामले में एसएसपी से रिपोर्ट मांगी है। डीआइजी ने बताया कि रिपोर्ट में पुलिस की लापरवाही के बिंदु शामिल करने के साथ ही विवाद पैदा करने वालों को चिह्नित कर उनके बारे में जानकारी देने के लिए कहा गया है। ताकि भविष्य में ऐसे लोगों को पहचान करके पाबंद किया जा सके।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : भगवा यात्रा में नारेबाजी से माहौल गरमाया, दुकानें बंद