अमृतसर में पोटाश में विस्फोट से एक की मौत, दो घायल

अमृतसर। पंजाब में अमृतसर जिले के एक गांव में रविवार रात पोटाश में विस्फोट होने से एक बच्चे की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। अजनाला पुलिस थाना के प्रमुख मुख्तियार सिंह ने बताया कि कोट गाजिया गांव में रविवार को एक स्थानीय संस्था की ओर से वालीबाल प्रतियोगिता करवाई गई थी। …
अमृतसर। पंजाब में अमृतसर जिले के एक गांव में रविवार रात पोटाश में विस्फोट होने से एक बच्चे की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। अजनाला पुलिस थाना के प्रमुख मुख्तियार सिंह ने बताया कि कोट गाजिया गांव में रविवार को एक स्थानीय संस्था की ओर से वालीबाल प्रतियोगिता करवाई गई थी।
प्रतियोगिता में जश्न मनाने के लिए पोटाश का इस्तेमाल किया गया था। उन्होंने बताया कि जश्न में बचे हुए पोटाश को उठाकर कुछ बच्चे अपने घर ले गए और उसे पत्थर की सहायता से कूट कर बारीक करने का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान पोटाश में धमाका हो गया जिसमें एक 12 वर्षीय सुखदीप सिंह की मौत हो गई। वह भी वालीबाल खिलाड़ी था। दो अन्य जख्मी हुए बच्चों की हालत गंभीर है उन्हें पास के निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें- लाउडस्पीकर विवाद: अजान के टाइम पर नहीं बजा सकेंगे हनुमान चालीसा- नासिक पुलिस कमिश्नर दीपक पांडे