बहराइच : सिंचाई विभाग की जमीन पर बनी थी दीवार,चला बुलडोजर

बहराइच। खैरीघाट थाना क्षेत्र के नकहा गांव में सिंचाई विभाग की जमीन है। जिस पर गांव के लोगों ने सामूहिक कब्जा कर दीवार बना दिया था। जिस पर रविवार को बुलडोजर चलाकर दीवार को ढहा दिया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने काफी हंगामा किया। खैरीघाट थाना क्षेत्र के नकहा गांव में सिंचाई विभाग की जमीन …
बहराइच। खैरीघाट थाना क्षेत्र के नकहा गांव में सिंचाई विभाग की जमीन है। जिस पर गांव के लोगों ने सामूहिक कब्जा कर दीवार बना दिया था। जिस पर रविवार को बुलडोजर चलाकर दीवार को ढहा दिया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने काफी हंगामा किया।
खैरीघाट थाना क्षेत्र के नकहा गांव में सिंचाई विभाग की जमीन है। जमीन पर गांव के लोगों ने ब्रह्म बाबा की पूजित स्थान बना दिया। इसकी जानकारी सिंचाई विभाग को मिली। रविवार को सिंचाई विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर, अवर अभियंता के साथ उप निरीक्षक गौरव सिंह, राम गोविंद वर्मा के अलावा महिला और पुरुष सिपाही मौजूद रहे। ग्रामीणों के हो हल्ला के बीच बुलडोजर द्वारा दीवार को गिरा दिया गया। इस दौरान अफरा तफरी रही।
यह भी पढ़ें : खटीमा में सरकारी तालाबों के अतिक्रमण पर चलेगा बुलडोजर, तैयारी शुरू