बाराबंकी : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने किया पथ संचलन

बाराबंकी : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने किया पथ संचलन

बाराबंकी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ फतेहपुर इकाई द्वारा हिन्दू नववर्ष के अवसर पर एक पथ संचलन नगर के विभिन्न मार्गों से होकर निकाला गया। शनिवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ फतेहपुर द्वारा एक पथ संचलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। यह पथ संचलन नगर के सरस्वती शिशू मन्दिर इण्टर कॉलेज से होकर फूलवाली गली, मस्तान रोड …

बाराबंकी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ फतेहपुर इकाई द्वारा हिन्दू नववर्ष के अवसर पर एक पथ संचलन नगर के विभिन्न मार्गों से होकर निकाला गया। शनिवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ फतेहपुर द्वारा एक पथ संचलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

यह पथ संचलन नगर के सरस्वती शिशू मन्दिर इण्टर कॉलेज से होकर फूलवाली गली, मस्तान रोड चौराहा, मुंशीगंज, सट्टी बाजार चौराहा, पटेल चौराहा, जोशी टोला, ब्लाक चौराहा, तहसील चौराहा, सट्टी बाजार से होते हुए पुनः मुंशीगंज मार्ग से महावीर मार्ग होते हुए विद्यालय पहुंचकर समाप्त हो गया।

इस दौरान मुंशीगंज, पटेल चौराहें पर साईपीजी कांलेज की छात्र छात्राओं द्वारा पुष्प् वर्षा की गई वही तहसील चौराहे पर अधिवक्ता राजीवनयन तिवारी के नेतृत्व में पुष्प वर्षा की गई। जोशी टोला, भगवान महावीर मार्ग पर व्यापारियों क्षेत्र के गणमान्य लोगो ने पथ संचालन का स्वागत एवं अभिनन्दन किया।

कार्यक्रम के दौरान एक रथ पर की गई सजावट और इस रथ पर सजा हुआ भारत का चित्र जहां शोभा बढा रहा था,वहीं बैंड बाजे और एक लय मे चले एक वेशभूषा में स्वयंसेवकों का अनुशासन इस संचालन की शोभा बढा रहा था। इस अवसर पर इन्द्र कुमार जैन, रामनाथ सोनी, देवेन्द्र कुमार शुक्ल, वीरेन्द्र शर्मा, गंगा प्रसाद तिवार, धनीराम गुप्ता, अनुपम निगम, राजीव नयन तिवारी, हरिनाम वर्मा, विष्णू कुमार मौर्य आदि स्वयंसेवक मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : बहराइच: आरएसएस के पथ संचलन में जगह जगह हुई फूलों की बारिश

ताजा समाचार

Firozabad Crime News : उड़ीसा से टैंकर में भरकर ला रहे थे एक करोड़ का गांजा, इस तरह से धरे गए तीन सप्लायर , यूपी में होनी थी सप्लाई
लखीमपुर: मुफलिसी में बीता बचपन, कुछ अलग करने की सोच से मुनीर ने भरी सपनों की उड़ान, पहुंचे सात समंदर पार
मुरादाबाद : नगर निगम की टीम ने टैक्स बकाए में मिडटाउन क्लब, वेब माल और पीवीआर को किया सील 
देश में आईएएस अधिकारियों की कमी, खाली पदों को जल्द भरे जानें की संसदीय समिति ने की मांग
मेरठ में ईद की नमाज के बाद हिंसक झड़प, कई राउंड चली गोलियां, आधा दर्जन से अधिक घायल
Kanpur: 14 करोड़ रुपये से होगा 23 नालों का निर्माण, सीसामऊ नाले की बनेगी दीवार, घरों में जलभराव की समस्या होगी दूर