पीलीभीत: बंटवारे के पुराने विवाद में दंपती को पीटा, विरोध पर धमकाया

अमृत विचार, पीलीभीत। दो स्थानों पर हुए विवाद में दंपतियों की पिटाई कर दी गई। एक जगह बंटवारे के पुराने विवाद में हमला बोला गया। वहीं, दूसरे स्थान पर आंधी में टिनशेड दूसरे के मकान में गिरने की मामूली बात पर हमला किया गया। कोतवाली पुलिस ने दोनों मामलों में तहरीर के आधार पर एफआईआर …
अमृत विचार, पीलीभीत। दो स्थानों पर हुए विवाद में दंपतियों की पिटाई कर दी गई। एक जगह बंटवारे के पुराने विवाद में हमला बोला गया। वहीं, दूसरे स्थान पर आंधी में टिनशेड दूसरे के मकान में गिरने की मामूली बात पर हमला किया गया। कोतवाली पुलिस ने दोनों मामलों में तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। शहर के मोहल्ला देशनगर की निवासी आशा पत्नी संजय शर्मा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनका परिवार के ही कुछ लोगों से संपत्ति के बंटवारे का विवाद है।
गुरुवार को उनकी सास कमला देवी, देवर राहुल उर्फ सन्नी ननद राखी घर पर आए। उस वक्त पति घर पर मौजूद नहीं थे। तीनों ने बंटवारे के पुराने विवाद को लेकर गाली गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर हमला करते हुए मारपीट करने लगे। इसी बीच पति भी घर आ गए और पीड़िता को बचाने का प्रयास किया। इस पर उनके साथ भी आरोपियों ने मारपीट की। शोर सुनकर तमाम पड़ोसी जमा हो गए। जिसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। उधर, दूसरी वारदात मोहल्ला मस्जिद पठानी में हुई।
यहां की रहने वाली नाजिश खान पत्नी असद अली ने कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया कि गुरुवार रात आई आंधी में उनके मकान में दुमंजिले पर लगी टिनशेड की टिन उड़कर पड़ोस के घर में गिर गई। जिसे लेकर रात साढ़े 12 बजे ही आरोपियों ने गाली गलौज शुरू कर दी। किसी तरह मामला रात को शांत करा दिया गया। इसी विवाद की रंजिश में शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे आरोपी दोबारा गाली गलौज करते हुए पीड़िता के घर में घुस आए। पीड़िता व उसके पति की पिटाई कर दी।
आसपास के लोगों ने बमुश्किल दंपती को बचाया। कोतवाली पुलिस ने मामले में मोहल्ले के ही इसरार हुसैन, गुड्डू, लकी, विक्की के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। कोतवाल हरीश वर्धन सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज करा दी गई है। घायलों का मेडिकल परीक्षण कराकर जांच कराई जा रही है।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत की युवती को भगा ले गया फतेहगढ़ का प्रेमी, रिपोर्ट दर्ज