जोधपुर में ट्रक से टकराई बोलेरो, छह लोगों की मौत

जोधपुर में ट्रक से टकराई बोलेरो, छह लोगों की मौत

जोधपुर। राजस्थान में जोधपुर जिले के बिलाड़ा क्षेत्र में बोलेरो के ट्रक से टकराने पर दो महिलाओं एवं एक बच्चे सहित छह लोगों की मौत हो गई जबकि अन्य तीन घायल हो गए। पुलिस के अनुसार चूरू जिले के ये लोग जोधपुर जिले में बाड़मेर रोड पर स्थित अपनी कुलदेवी नागाणा राय माता मंदिर दर्शन …

जोधपुर। राजस्थान में जोधपुर जिले के बिलाड़ा क्षेत्र में बोलेरो के ट्रक से टकराने पर दो महिलाओं एवं एक बच्चे सहित छह लोगों की मौत हो गई जबकि अन्य तीन घायल हो गए। पुलिस के अनुसार चूरू जिले के ये लोग जोधपुर जिले में बाड़मेर रोड पर स्थित अपनी कुलदेवी नागाणा राय माता मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे कि गुरुवार देर रात बिलाड़ा थाना क्षेत्र में झुड़ली फांटा के पास उनकी बोलेरो आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई।

टक्कर इतनी तेज थी कि बोलेरो गाड़ी का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में चुरू जिले के राजगढ़ क्षेत्र में ख्याली गांव निवासी उदयप्रताप सिंह, मंजू कंवर, प्रवीण सिंह, मधु कंवर, चैन सिंह और छह वर्षीय दर्पण कंवर की मृत्यु हो गई। हादसे में गंभीर रूप से घायलों को जोधपुर भेज दिया गया।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि जोधपुर के बिलाड़ा क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में छह लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद है। गहलोत ने कहा कि शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं, ईश्वर उन्हें यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करें एवं दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें। उन्होंने दुर्घटना में घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

ये भी पढ़ें- हिंदू सेना ने जेएनयू के बाहर लगाए झंडे, लिखा- भगवा JNU

ताजा समाचार

कानपुर में 1.25 करोड़ की चोरी में पुलिस के हाथ खाली: 200 कैमरे खंगाले, नतीजा शून्य, पीड़ित कारोबारी एडिशनल पुलिस कमिश्नर से मिला
भारत की यात्रा पर आएंगे NSA जेक सुलिवन, समकक्ष अजीत डोभाल से करेंगे मुलाकात...इन मुद्दों पर होगी चर्चा 
सीएम ग्रिड योजना: 141 करोड़ से बनेंगी 3 और सड़कें, कानपुर में आर्य नगर से लेकर यहां तक बनेंगी सड़कें
Indian Railway: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! कोहरे में फंसीं 87 ट्रेनें, 1341 ने लौटाए टिकट, पूछताछ काउंटर पर लगी यात्रियों की भीड़
केंद्रीय मंत्री रिजिजू ने प्रधानमंत्री मोदी की ओर से अजमेर दरगाह में चढाई चादर
कानपुर के बिठूर में ज्वेलर्स की दुकान में चोरी: आर्टिफिशियल ज्वैलरी और 1500 रुपये की चांदी लेकर हो गए फरार