हरदोई: टायर फटने से खाई में गिरी पिकअप, 17 जख्मी

हरदोई: टायर फटने से खाई में गिरी पिकअप, 17 जख्मी

हरदोई। मुंडन संस्कार कराने के लिए हरदोई बाबा मंदिर आ रहे लोगों से भरी पिकअप टायर के फटने से बेकाबू हो कर खाईं में पलट गई। हरियावां थाने के जतुली गांव की पुलिया के पास हुए हादसे में 17 लोग घायल हुए है। जिन्हें इलाज के लिए हरदोई मेडिकल कालेज लाया गया है। बताते हैं …

हरदोई। मुंडन संस्कार कराने के लिए हरदोई बाबा मंदिर आ रहे लोगों से भरी पिकअप टायर के फटने से बेकाबू हो कर खाईं में पलट गई। हरियावां थाने के जतुली गांव की पुलिया के पास हुए हादसे में 17 लोग घायल हुए है। जिन्हें इलाज के लिए हरदोई मेडिकल कालेज लाया गया है।

बताते हैं कि खीरी जिले के मोहम्मदी थाने के तेंदुआ गांव निवासी केवल पुत्र रामखिलाड़ी बुधवार को नाते-रिश्तेदारों को पिकअप से लेकर अपने तीन वर्षीय पुत्र का मुंडन संस्कार कराने के लिए हरदोई बाबा मंदिर आ रहा था। इसी बीच हरियावां थाने के जतुली गांव की पुलिया के पास टायर फटने से बेकाबू हुई पिकअप खाईं में जा पलटी।

हादसा होते ही वहां पिकअप पर सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई। बताते है कि पिकअप पर करीब 30 से 32 लोग सवार थे। जिनमें से 17 लोगों को गहरी चोंट पहुंची है। जिन्हें इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया गया। वहां डाक्टरों ने ज़ख़्मी हुए लोगों की हालत देख कर सभी को हरदोई मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। सीएचसी अधीक्षक डा. राजीव रंजन ने बताया कि हादसे में ज़ख़्मी होने वालों का इलाज किया जा रहा है।

ताजा समाचार

बदायूं: पुलिस वालों ने पोस्टमार्टम हाउस पर छोड़ा शव ! कुत्तों के नोचने का वीडियो वायरल 
वक्फ संशोधन अधिनियम पर सुनवाई कल के लिए स्थगित, मुख्य न्यायाधीश खन्ना ने हिंसा पर जताई चिंता 
संभल में बोले रामभद्राचार्य...खोदाई में मंदिर मिलेगा तो हम उसे लेकर रहेंगे 
प्रयागराज: असफल अंतरंग संबंधों के कारण आपराधिक कार्यवाही को आगे बढ़ाने की उभरती प्रवृत्ति पर HC ने जताई चिंता
IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने दिया राजस्थान रॉयल्स को 189 रनों का लक्ष्य
लखनऊ के चिकित्सकों को मध्य प्रदेश में मिला सम्मान, डॉ. ब्रजेश त्रिपाठी लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित