उन्नाव: दीनदयाल स्पोर्ट्स स्टेडियम हुआ खस्ताहाल, उग आईं झाड़ियां, डीएम की फटकार का भी मातहतों पर नहीं पड़ा असर

उन्नाव: दीनदयाल स्पोर्ट्स स्टेडियम हुआ खस्ताहाल, उग आईं झाड़ियां, डीएम की फटकार का भी मातहतों पर नहीं पड़ा असर

उन्नाव। दीनदयाल स्पोर्ट्स स्टेडियम विभागीय उदासीनता के चलते अपनी उपयोगिता दिनों दिन खोता जा रहा है। गत दिनों जिलाधिकारी ने तरण ताल की दशा देखकर फटकार लगाई थी लेकिन इसके बाद भी कोई बदलाव होता नही दिख रहा है। शहर का एक मात्र स्टेडियम होने के कारण जहाँ पर प्रशिक्षु खिलाडियों को अव्यस्थाओं के चलते …

उन्नाव। दीनदयाल स्पोर्ट्स स्टेडियम विभागीय उदासीनता के चलते अपनी उपयोगिता दिनों दिन खोता जा रहा है। गत दिनों जिलाधिकारी ने तरण ताल की दशा देखकर फटकार लगाई थी लेकिन इसके बाद भी कोई बदलाव होता नही दिख रहा है। शहर का एक मात्र स्टेडियम होने के कारण जहाँ पर प्रशिक्षु खिलाडियों को अव्यस्थाओं के चलते दो चार होना पड़ रहा है।

स्थानीय शहर के लखनऊ कानपुर राजमार्ग पर स्तिथ पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्पोर्ट्स स्टेडियम अव्यवस्थाओं के चलते चर्चा का विषय बना हुआ है। बताते चले कि शहर का एक मात्र यह स्टेडियम है जहाँ प्रतिदिन लोग व्यायाम करने के लिए जाते है। वही प्रशिक्षु खिलाड़ी विभिन्न खेलों के तैयारी के लिए अभ्यास भी करते है। गत दिनों जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने तरण ताल का उदघाटन करने पहुंचे थे।

तालाब में गंदगी और टूटे शीशे आदि पर उन्होने नाराजगी व्यक्त करते हुए तरणताल का उदघाटन करने से इंकार कर दिया था लेकिन एक पखवारे के बाद भी व्यवस्थाएं जैसी की तैसी बनी हुई है। भार उत्तोलन कक्ष को स्टोर रूम बना दिया गया है। वही बैडमिंटन हाल के अन्दर गंदगी है। शौचालय आदि गंदगी से पटे पड़े हुए है।  वही जब इस सम्बन्ध में जिला क्रीडा अधिकारी से बात की तो उन्होंने बताया कि वह परीक्षा में ड्यूटी कर रही है।

यह भी पढ़ें: IPL 2022 : कुलदीप यादव ने कहा- ‘दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाजी सबसे असरदार, इसी वजह से हम जीत रहे मैच’

 

ताजा समाचार