अमरोहा : वाहन खड़ा करने के विवाद में युवक को किया लहूलुहान, अस्पताल में कराया भर्ती

अमरोहा : वाहन खड़ा करने के विवाद में युवक को किया लहूलुहान, अस्पताल में कराया भर्ती

अमरोहा/हसनपुर, अमृत विचार। रास्ते में केंटर खड़ा करने को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने युवक के सिर पर लोहे का सरिया मारकर लहूलुहान कर दिया। पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर लेकर घायल को उपचार के लिए सीएचसी भेजा। पुलिस ने आरोपी का शांति भंग में चालान कर …

अमरोहा/हसनपुर, अमृत विचार। रास्ते में केंटर खड़ा करने को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने युवक के सिर पर लोहे का सरिया मारकर लहूलुहान कर दिया। पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर लेकर घायल को उपचार के लिए सीएचसी भेजा। पुलिस ने आरोपी का शांति भंग में चालान कर दिया।

कोतवाली क्षेत्र के गांव शाहपुर कला में शनिवार की रात करीब 10 बजे मोहम्मद अनवार के घर के बाहर उनका केंटर खड़ा हुआ था। पड़ोसी मुश्ताक ने ट्रैक्टर निकालते हुए कैंटर में रगड़ मार दी। जब अनवार के बेटे अनस ने इस बात का विरोध किया तो आरोप है कि रियाजुद्दीन ने कई लोगों के साथ मिलकर उसे पकड़कर मारपीट करनी शुरू कर दी तथा उसके सर में लोहे का सरिया मार दिया।

जिससे खून का फवारा बाहर को बह निकला। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने एक आरोपी को अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने उसका शांति भंग में चालान कर दिया। पुलिस ने घायल का मेडिकल भी कराया है।

ये भी पढ़ें:- अमरोहा : एंटी रोमियो स्क्वाड टीम ने बालिकाओं को किया जागरूक, बेवजह घूम रहे युवकों को दी हिदायत