UP MLC Election: पर्यवेक्षक ने किया मतदान केंद्र का निरीक्षण, अच्छी व्यवस्था के लिए की तारीफ

देवा/बाराबंकी। देवा विकासखंड के पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार बने एमएलसी चुनाव के लिए मतदान स्थल का निरीक्षण करने पर्यवेक्षक रविंद्र नायक पहुंचे। मतदान स्थल पर मतदाताओं के लिए ठंडे पानी, छाया के लिए टेंट, दिव्यांग व्हीलचेयर आदि की चाक-चौबंद व्यवस्था को देखते हुए पर्यवेक्षक ने एडीओ पंचायत मोहम्मद सलीम की तारीफ भी की। पर्यवेक्षक के …
देवा/बाराबंकी। देवा विकासखंड के पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार बने एमएलसी चुनाव के लिए मतदान स्थल का निरीक्षण करने पर्यवेक्षक रविंद्र नायक पहुंचे। मतदान स्थल पर मतदाताओं के लिए ठंडे पानी, छाया के लिए टेंट, दिव्यांग व्हीलचेयर आदि की चाक-चौबंद व्यवस्था को देखते हुए पर्यवेक्षक ने एडीओ पंचायत मोहम्मद सलीम की तारीफ भी की।
पर्यवेक्षक के साथ एसडीएम नवाबगंज सुमित यादव, तहसीलदार फतेहपुर राहुल सिंह,क्षेत्राधिकारी नवाबगंज आतिश कुमार के साथ संयुक्त खंड विकास अधिकारी पूजा पांडे लेखाकार सुशील कुमार श्रीवास्तव एवं एडीओ कोऑपरेटिव चंद्रेश त्रिपाठी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत मोहम्मद सलीम आदि उपस्थित रहे।
बीमारी की वजह से वोट नहीं डाल सके मित्तई के प्रधान
एमएलसी चुनाव के लिए विकासखंड देवा में कुल 204 मतदाता है जिसमें प्रधान पद के 88, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 100, जिला पंचायत सदस्य के 4 तथा (देवा टाउन)नगर पंचायत सभासद के 12 है। जिसमें से दो प्रधान अपने मताधिकार से वंचित रहे खेवली ग्राम प्रधान अनवारूल हक मुंबई में निवास करते हैं। वहां पर अपना कारोबार चलते है जिससे वह मौके उपस्थित नहीं है। वहीं मित्तई प्रधान मुनेश्वर यादव पिछले कई दिनों से पैरालाइसिस की वजह से तबीयत खराब चल रही है जिससे वह भी अपना वोट डालने असमर्थ रहे शाम 4:00 बजे तक चली वोटिंग में कुल 202 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
ब्लॉक प्रमुख नदी नगर पंचायत अध्यक्ष के साथ सेल्फी
देवा ब्लॉक पर एमएलसी चुनाव के लिए हो रही वोटिंग में भाजपा ब्लाक प्रमुख धर्मेंद्र यादव के साथ नगर पंचायत अध्यक्ष देवा साहिबे आलम और उनके साथी गण जिला पंचायत सदस्य कुमारी ओम प्रभा ऊर्फ बिट्टटो को एक साथ मतदान स्थल पर वोट देने के बाद सेल्फी फोटो खिंचवाते हुए देखा गया जिससे लोगों में क्रॉस वोटिंग का एक चर्चा का विषय बना हुआ है।
यह भी पढ़ें:-उत्तराखंड: पूर्णागिरी मार्ग पर तेज रफ्तार मैक्स ने स्कूटी सवारों को रौंदा, दो की मौत, 10 घायल