पीलीभीत: असमाजिक तत्वों ने देवी प्रतिमा की खंडित, आक्रोश

पीलीभीत, अमृत विचार। तराई में एक बार फिर असामाजिक तत्व सक्रिय हुए। नवरात्र के आठवें दिन एक मंदिर में घुसकर देवी प्रतिमा को खंडित कर दिया। स्थानीय लोगों की नजर पड़ी तो लोग जमा हो गए। हिंदू संगठन और भाजपा के कई नेता भी मौके पर पहुंच गए। इसकी सूचना मिलने पर पहुंची सुनगढ़ी पुलिस …
पीलीभीत, अमृत विचार। तराई में एक बार फिर असामाजिक तत्व सक्रिय हुए। नवरात्र के आठवें दिन एक मंदिर में घुसकर देवी प्रतिमा को खंडित कर दिया। स्थानीय लोगों की नजर पड़ी तो लोग जमा हो गए। हिंदू संगठन और भाजपा के कई नेता भी मौके पर पहुंच गए। इसकी सूचना मिलने पर पहुंची सुनगढ़ी पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया। नई मूर्तियां लाकर उनकी प्राण प्रतिष्ठा कराई गई, तब जाकर लोग शांत हुए।
शहर के मोहल्ला सुनगढ़ी गौटिया गांधी स्टेडियम रोड पर नागेश्वर नाथ मंदिर है। व्यस्ततम इलाके में स्थित इस मंदिर पर नवरात्र में स्थानीय लोग पूजन को उमड़ते हैं। यह उनकी आस्था से जुड़ा हुआ है। शुक्रवार देर रात इस मंदिर में खुराफात कर दी गई। मंदिर के भीतर पहुंचकर किसी असामाजिक तत्व ने देवी प्रतिमा को खंडित कर दिया। शनिवार सुबह रोज की तरह मोहल्ले के लोग पूजा करने के लिए पहुंचे। वहां देवी प्रतिमा खंडित पड़ी हुई थी। यह देख सभी आक्रोशित हो गए और कुछ ही देर में भीड़ जमा हो गई।
विश्व हिंदू परिषद के नेता संजीव कुमार का कुछ ही दूरी पर मकान है। वह भी मौके पर पहुंच गए। कई अन्य संगठनों से जुड़े नेता भी मौके पर आ गए। घटना पर रोष जताते हुए पुलिस को सूचना दी। सुनगढ़ी पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना कर जानकारी जुटाई। जिसके बाद नई मूर्तियां मंगाई गई और फिर उनकी विधि-विधान के साथ प्राण प्रतिष्ठा कराई गई। साथ ही आश्वासन किया कि खुराफात करने वालो पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिसके बाद लोगों का गुस्सा शांत हो सका।
मोहल्ले के ही राजेश, ताराचंद, राकेश, रामू, प्रीतमलाल, रामकिशोर, विपिन कुमार, रामप्रसाद, जयदेव, तनुज, राहुल आदि ने संयुक्त तहरीर दी। जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है। दरोगा महेंद्रपाल सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर गई थी। मामले की जांच करा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें-
पीलीभीत: पति की मौत के बाद देवर ने लूटी अस्मत