अमेठी: स्मृति ईरानी ने यूपी MLC चुनाव में मताधिकार का किया प्रयोग, बनाया यह रिकॉर्ड

अमेठी। आज पहली यूपी विधान परिषद चुनाव 2022 में सांसद स्मृति ईरानी ने मतदान कर इतिहास कायम किया। अभी तक विधान परिषद के चुनाव में अमेठी के सांसद ने कभी भी अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं किया था। स्मृति ईरानी आज दिल्ली से वोट देने अमेठी पहुंची। हवाई मार्ग से वह लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरी। …
अमेठी। आज पहली यूपी विधान परिषद चुनाव 2022 में सांसद स्मृति ईरानी ने मतदान कर इतिहास कायम किया। अभी तक विधान परिषद के चुनाव में अमेठी के सांसद ने कभी भी अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं किया था।
स्मृति ईरानी आज दिल्ली से वोट देने अमेठी पहुंची। हवाई मार्ग से वह लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरी। वहां से सड़क मार्ग से गौरीगंज ब्लॉक स्थित मतदान केंद्र पहुंचकर उन्होंने वोट डाला।
मीडिया से बात करते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि कई इतिहास गढ़ने का सौभाग्य सुअवसर मुझे प्राप्त हुआ है। वोट देकर स्मृति ईरानी रायबरेली के सलोन के लिए रवाना हुई हैं। वो वहां सलोन विधान सभा क्षेत्र में कई कार्यक्रम में शिरकत करेगी।