बरेली: जल्द सभी बैंकों में बिना एटीएम के निकलेंगे रुपये

बरेली, अमृत विचार। जिले में जल्द ही सभी बैंकों की शाखाओं व एटीएम पर बिना एटीएम कार्ड के लेनदेन किया जा सकेगा। इसके लिए आरबीआई की ओर से गाइडलाइन जारी की गई है। वर्तमान में कुछ ही बैंकों में बिना एटीएम कार्ड के लेनदेन की सुविधा है। वरिष्ठ बैंक अधिकारियों के अनुसार इससे खाताधारकों के …
बरेली, अमृत विचार। जिले में जल्द ही सभी बैंकों की शाखाओं व एटीएम पर बिना एटीएम कार्ड के लेनदेन किया जा सकेगा। इसके लिए आरबीआई की ओर से गाइडलाइन जारी की गई है। वर्तमान में कुछ ही बैंकों में बिना एटीएम कार्ड के लेनदेन की सुविधा है। वरिष्ठ बैंक अधिकारियों के अनुसार इससे खाताधारकों के समय की बचत के साथ ही तमाम अन्य फायदे मिलेंगे।
ये भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत करने के लिए बेहतरीन विकल्प होगा। आंकड़ों के अनुसार जिले में करीब 45 लाख से अधिक लोगों के विभिन्न बैंकों में खाते हैं। जिसमें से करीब 65 प्रतिशत खाताधारक एटीएम का प्रयोग करते हैं। किसी आपातकाल स्थिति में बिना एटीएम के लेनदेन से खाताधारकों को निश्चित ही लाभ मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
जनिए क्या बोले बैंककर्मी
वर्तमान में बिना डेबिट कार्ड के एटीएम से पैसा निकालने की सुविधा कुछ ही बैंकों के पास है। अब यूपीआई का उपयोग करते हुए सभी बैंकों और एटीएम नेटवर्क पर कार्ड-रहित नकद निकासी की सुविधा उपलब्ध कराने का प्रस्ताव दिया गया है। इससे ग्राहकों की आसानी बढ़ने के साथ कार्ड स्किमिंग, कार्ड क्लोनिंग जैसी धोखाधड़ी को रोकने में मदद मिलेगी।—संजीव मल्होत्रा, उपाध्यक्ष, यूनियन बैंक स्टाफ एसोसिएशन
आरबीआई की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार सभी बैंकों में ये सुविधा मिलने से ग्राहकों के समय की बचत होगी। स्थानीय स्तर पर सुविधा शुरु होने से लोगों का बैंकों पर भरोसा भी बढ़ेगा, ये डिजिटल भारत के लिए अच्छा कदम है।—चरण सिंह यादव, जिलामंत्री, पंजाब नेशनल बैंक स्टाफ एसोसिएशन
ये भी पढ़ें-
बरेली: रमजान के पहले जुमे पर मांगी भाईचारे की दुआ