बरेली: महिला अस्पताल का ऑक्सीजन प्लांट ठप, डीएम से शिकायत

बरेली: महिला अस्पताल का ऑक्सीजन प्लांट ठप, डीएम से शिकायत

बरेली,अमृत विचार। कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन के अभाव के चलते जिले में बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। तीसरी लहर में इस प्रकार के संकट का सामना न करना पड़े इसके लिए शासन ने बड़ी संख्या में ऑक्सीजन प्लांटों का निर्माण कराया। जिला महिला अस्पताल …

बरेली,अमृत विचार। कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन के अभाव के चलते जिले में बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। तीसरी लहर में इस प्रकार के संकट का सामना न करना पड़े इसके लिए शासन ने बड़ी संख्या में ऑक्सीजन प्लांटों का निर्माण कराया।

जिला महिला अस्पताल में भी करीब छह माह पहले ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण पूर्ण कर दिया है लेकिन अब यहां बिजली विभाग की उपेक्षा के चलते प्लांट ठप पड़ा हुआ है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार ऑक्सीजन प्लांट निर्माण के दौरान ही अस्पताल प्रबंधन ने प्लांट की सप्लाई अस्पताल के ट्रांसफार्मर से देने को कहा था लेकिन बिजली विभाग ने सप्लाई कुतुबखाना रोस्टर से जोड़ दी।

अब आए दिन तकनीकी खराबी होने पर प्लांट की ऑक्सीजन सप्लाई बाधित हो रही है। वहीं कभी घंटों बिजली गुल रहने पर विभाग जनरेटर से प्लांट का संचालन करता है इस पर आर्थिक हानि झेलनी पड़ रही है। अस्पताल प्रबंधन से बाबत लिखित पत्र डीएम को भेजा है।

ऑक्सीजन प्लांट के निर्माण के दौरान ही बिजली विभाग से प्लांट का कनेक्शन अस्पताल में लगे ट्रासंफार्मर से कहने को कहा था लेकिन विभाग ने ऐसा नहीं किया। जिससे ऑक्सीजन प्लांट के संचालन में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इस बाबत पत्र देकर उच्चाधिकारियों को अवगत कराया है।—डा. अलका शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका जिला महिला अस्पताल

ये भी पढ़ें-

बरेली: कल होगा एमएलसी के लिए मतदान, 21 स्टेटिक और 21 सेक्टर मजिस्ट्रेट करेंगे निगरानी

 

ताजा समाचार

राहुल गांधी के मानहानि केस में फिर टली सुनवाई, मिली 22 जनवरी की तारीख
दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए गजट अधिसूचना जारी, नामांकन भरने का कार्य शुरू
Kanpur: अब डीमैट अकाउंट पोर्टिबिलिटी की तैयारी, निवेशकों को होगा लाभ, सामने आ सकतीं ये चुनौतियां...
दिल्ली चुनाव: ‘फर्जी’ मतदाता पंजीकरण को लेकर भाजपा ने केजरीवाल के आवास के पास किया प्रदर्शन
शाहजहांपुर: पुलिस से मुठभेड़ के दौरान बदमाश के लगी गोली, सिपाही भी घायल
मुरादाबाद : बुध बाजार में 'अतिक्रमण हटाओ अभियान' का दुकानें बंद कर व्यापारियों ने जताया विरोध, बोले-उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करेंगे