अयोध्या: चेकिंग अभियान में कई बकायेदारों की काटी बिजली

अयोध्या। मार्च और गर्मी को लेकर पावर कापोर्रेशन की ओर से बिजली चोरी और बकायेदारी को लेकर सघन चेकिंग अभियान छेड़ दिया गया है। अभियान के तहत पावर कापोर्रेशन और विजिलेंस की टीमें मोहल्ले वार चेकिंग में जुटी हुई है। चेकिंग के दौरान बिजली चोरी पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध मुकदमा भी दर्ज कराया …
अयोध्या। मार्च और गर्मी को लेकर पावर कापोर्रेशन की ओर से बिजली चोरी और बकायेदारी को लेकर सघन चेकिंग अभियान छेड़ दिया गया है। अभियान के तहत पावर कापोर्रेशन और विजिलेंस की टीमें मोहल्ले वार चेकिंग में जुटी हुई है। चेकिंग के दौरान बिजली चोरी पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध मुकदमा भी दर्ज कराया जा रहा है।
इसी के तहत शुक्रवार को विभाग और विजिलेंस टीम के साथ संयुक्त रूप से लालबाग के जनौरा क्षेत्र में विद्युत चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें कई बकायेदार उपभोक्ताओ की बिजली काटी गई। इसके अलावा कई कामर्शियल और आवासीय परिसरों में अनाधिकृत रूप से बिजली का प्रयोग करते पाया गया। जिनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई।
पावर कापोर्रेशन की ओर से जारी सूचना के तहत इसके साथ सिविल लाइन और नियावां क्षेत्र में भी बकायेदार उपभोक्ताओं का संयोजन विच्छेदन किया गया। टीम में विजिलेंस टीम के साथ उपखंड अधिकारी,अवर अभियंता और कर्मचारी मौजूद रहे। बताया गया कि पूरे माह सघन रूप से अभियान चलाया जाएगा। मध्यांचल विघुत वितरण निगम के एक्सईएन मनोज कुमार ने बताया कि बिजली चोरी रोकने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:-वर्ल्ड डबल स्क्वैश चैंपियनशिप: पल्लीकल व चिनप्पा की जोड़ी पहुंची सेमीफाइनल में