रामनगर: टेंडर प्रक्रिया में धांधली का आरोप, नगर पालिका कार्यालय में प्रदर्शन

रामनगर: टेंडर प्रक्रिया में धांधली का आरोप, नगर पालिका कार्यालय में प्रदर्शन

रामनगर, अमृत विचार। बड़े मीट के कारोबार को लेकर टेंडर प्रक्रिया में धांधली के विरोध में कारोबारियों ने नगरपालिका कार्यालय में प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि पालिका द्वारा बड़े मीट की टेंडर प्रक्रिया में पारदर्शिता नहीं अपनाई गई है। अपने चहेते ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने के लिए टेंडर प्रक्रिया में बदलाव किया जा रहा है। …

रामनगर, अमृत विचार। बड़े मीट के कारोबार को लेकर टेंडर प्रक्रिया में धांधली के विरोध में कारोबारियों ने नगरपालिका कार्यालय में प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि पालिका द्वारा बड़े मीट की टेंडर प्रक्रिया में पारदर्शिता नहीं अपनाई गई है। अपने चहेते ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने के लिए टेंडर प्रक्रिया में बदलाव किया जा रहा है।

आरोप है कि गुरुवार शाम को पालिका ने बड़े मीट के टेंडर के लिए 45 आवेदन विक्रय किए थे। टेंडर प्रक्रिया के लिए प्रत्येक आवेदनकर्ता से 15 हजार की धनराशि बतौर सिक्योरिटी जमा कराने की कार्यवाही की गई थी। लेकिन पालिका ने टेंडर प्रक्रिया के दौरान टेंडर बॉक्स में चंद लोगों के ही आवेदनों को डालकर टेंडर प्रक्रिया की खानापूरी कर दी। 12 से अधिक लोगों ने पालिका की मीट टेंडर प्रक्रिया में धांधली का आरोप लगाते हुए पालिका कार्यालय परिसर पर प्रदर्शन किया। मामले बिगड़ता देख नगर पालिका प्रशासन ने पुलिस बल को मौके पर बुला लिया। पुलिस ने प्रदर्शनकारी कारोबारियों को शांत कराया।

प्रदर्शनकारी मीट कारोबारियों ने हाईकोर्ट जाने एलान किया। इस दौरान नदीम कुरैशी, तंजीम कुरैशी, हसीन कुरैशी आदि लोग शामिल रहे। इधर, ईओ भरत त्रिपाठी ने बताया कि पालिका पर लगाए गए आरोप निराधार हैं। किसी से कुछ भी नहीं छिपाया गया है, पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई गई है। टेंडर प्रक्रिया में किसी प्रकार की भी अनिमियतता नही बरती गई है।

ताजा समाचार