कानपुर: गर्लफ्रेंड के महंगे शौक पूरे करने के चलते लूट को दिया अंजाम, तीन गिरफ्तार
कानपुर। गर्लफ्रेंड के महंगे शौक पूरे करने के चक्कर में लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले 3 लुटेरों को कानपुर देहात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कानपुर देहात पुलिस 4 दिन पहले हुई लूट की घटना का खुलासा करते हुए अलग अलग जगह से लूटे गए 15 मोबाइल भी बरामद कर लिया है। …
कानपुर। गर्लफ्रेंड के महंगे शौक पूरे करने के चक्कर में लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले 3 लुटेरों को कानपुर देहात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कानपुर देहात पुलिस 4 दिन पहले हुई लूट की घटना का खुलासा करते हुए अलग अलग जगह से लूटे गए 15 मोबाइल भी बरामद कर लिया है।
कानपुर देहात के माती पुलिस लाइन में घटना का खुलासा करते हुए एएसपी घनश्याम चौरसिया ने बताया कि बढैला घाटमपुर के सूरज उर्फ विजय, दहेली घाटमपुर के अंकुश सोनकर,बर्रा आठ कानपुर के गोलू गुप्ता को मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
इनके पास लूट के 15 मोबाइल एक तमंचा,1150 रुपये बरामद हुए हैं।उन्होंने बताया कि 4 दिन पूर्व रायपुर स्थित फैक्टरी जाते समय कौसम गांव निवासी श्याम सुंदर से 12 फरवरी की सुबह जसवापुर पुल के पास मोटरसाइकिल सवार 3 लुटेरों ने मोबाइल एटीएम व नकदी लूट ली थी।जिसके बाद से लगातार पुलिस टीम लुटेरों की तलाश कर रही थी।
सूरज उर्फ विजय कुमार पर कानपुर देहात और वाराणसी समेत कुल चार मामले दर्ज हैं। वहीं अंकुश सोनकर पर दो मामले दर्ज हैं। गोलू गुप्ता पर दो मामले दर्ज हैं।
पढ़ें- ‘नवरात्र’ के दौरान अभी तक 1.76 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन