यूपी विधानसभा का पहला सत्र होगा पेपरलेस, टैबलेट से विधायक पूछेंगे सवाल

लखनऊ। यूपी विधानसभा के पहले सत्र में अब विधायक कागज-पेन लेकर नहीं बल्कि टैबलेट से सवाल पूछेंगे और मुद्दों को उठाएंगे। टैबलेट में पूरा ब्योरा दर्ज होगा। यूपी विधानसभा सचिवालय में नागालैंड की तर्ज पर ई-विधान प्रोजेक्ट शूरू किया जा रहा है। इस प्रॉजेक्ट के तहत विधानसभा सत्र के दौरान हर विधायक की सीट पर …

लखनऊ। यूपी विधानसभा के पहले सत्र में अब विधायक कागज-पेन लेकर नहीं बल्कि टैबलेट से सवाल पूछेंगे और मुद्दों को उठाएंगे। टैबलेट में पूरा ब्योरा दर्ज होगा। यूपी विधानसभा सचिवालय में नागालैंड की तर्ज पर ई-विधान प्रोजेक्ट शूरू किया जा रहा है।

इस प्रॉजेक्ट के तहत विधानसभा सत्र के दौरान हर विधायक की सीट पर टैबलेट लगाए जाएंगे। विधानसभा सद्स्य के क्षेत्र क्रमांक के आधार पर इस टैबलेट में सारा कंटेंट उपलब्ध होगा और सदन का एजेंडा लोड होगा।

इसका ट्रायल विधानसभा  के पहले सत्र में ही किया जाएगा। इसके लिए केंद्र की योजना के तहत काम हो रहा है। नेशनल ई विधान एप्लिकेशन एक तरह का सॉफ्टवेयर है।

वन नेशन वन एप्लिकेशन के तहत देश के विभिन्न राज्यों में यह व्यवस्था लागू हो रही है। देश के सभी राज्यों की विधानसभा इससे जुड़ने के बाद संसद और राज्यों की विधानसभा डिजिटली जुड़ जायेंगे।

पढ़ें- ‘अटैक’ पर गर्व महसूस करते हैं जॉन अब्राहम, फिल्म को लेकर एक्टर ने कहा यह

ताजा समाचार

सुलतानपुर: जीजा और साले ने फर्जी बीमा कर ठग लिए एक लाख, कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज  
Bareilly: प्यार के खातिर रूबा से रूबी बनी प्रेमिका, धर्म परिवर्तन कर मंदिर में प्रेमी संग लिए सात फेरे
हमारा कोई लेना देना नहीं, वह कनाडाई नागरिक है...तहव्वुर राणा के भारत पहुंचने से घबराया पाकिस्तान
सुलतानपुर: 10 लाख दहेज के लिए पत्नी को दिया तलाक, कर ली दूसरी शादी...मारपीट कर घर से निकाला 
सुलतानपुर: गौरीगंज विधायक समेत 10 आरोपी विशेष कोर्ट में नहीं हुए पेश, अगली सुनवाई 6 मई को
कासगंज: निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ फूटा गुस्सा...ड्रेस और किताबों के नाम पर हो रहा खेल