भाजपा नेताओं ने अस्पताल में लगाई झाड़ू, मरीजों को बांटे फल

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी का सामाजिक न्याय पखवाड़ा आज से शुरू होकर 20 अप्रैल तक चलेगा। अभियान के पहले दिन गुरुवार को भाजपा महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने अस्पतालों में झाडू लगाकर स्वच्छता अभियान की शुरूआत की जाएगी। इसके अलावा अस्पताल के मरीजों को फल व बिस्कुट भी वितरित किए …
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी का सामाजिक न्याय पखवाड़ा आज से शुरू होकर 20 अप्रैल तक चलेगा। अभियान के पहले दिन गुरुवार को भाजपा महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने अस्पतालों में झाडू लगाकर स्वच्छता अभियान की शुरूआत की जाएगी। इसके अलावा अस्पताल के मरीजों को फल व बिस्कुट भी वितरित किए गए। मरीजों से अस्पताल में मिल रही सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली गई।
भाजपा के सामाजिक न्याय पखवाड़ा के बारे में मीडिया प्रमुख प्रवीण गर्ग ने बताया कि अभियान के लिए टीमें गठित कर दी गईं है । शुक्रवार और शनिवार को को महानगर उपाध्यक्ष विवेक सिंह तोमर के नेतृत्व में प्रधानमंत्री आवास योजना और हर घर नल से जल योजना के लाभार्थियों से संपर्क कर उनको एलईडी बल्ब या छोटा पौधा उपहार में देंगे। गर्मी में पक्षियों के पीने का पानी रखने के लिए लाभार्थियों को एक छोटा मिट्टी का बर्तन भी उपहार में देंगे।
किसान मोर्चा अध्यक्ष प्रमोद सिंह के नेतृत्व में 10 अप्रैल को किसानों से संपर्क कर पीएम किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना, कृषि सिंचाई योजना, किसान क्रेडिट कार्ड जैसी योजनाओं की जानकारी देंगे।11 अप्रैल को ज्योतिबा फुले दिवस पर अनुसूचित मोर्चा नगर अध्यक्ष विपिन सोनकर प्रत्येक मंडल के एक विद्यालय में दलित बहुल स्कूल में छात्रों के बीच फल और स्टेशनरी बांटेंगे और ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले पर निबंध व भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
12 अप्रैल को युवा मोर्चा अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह के नेतृत्व में प्रत्येक मंडल के माध्यमिक विद्यालयों में कार्यकर्ता छात्रों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करेंगे। इस दौरान सांसद और विधायक भी टीकाकरण केंद्रों का दौरा करेंगे। 13 अप्रैल को पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष गणेश वर्मा के नेतृत्व में गरीब कल्याण अन्य योजना के तहत मुफ्त राशन प्राप्त लाभार्थियों से संपर्क करेंगे । 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के अवसर पर अंबेडकर प्रतिमाओं पर साफ सफाई व पुष्पांजलि कार्यक्रम उपाध्यक्ष सौरभ वाल्मीकि के नेतृत्व में आयोजित किए जाएंगे।
15 अप्रैल को अनुसूचित जनजाति मोर्चा अध्यक्ष राजेंद्र थारू के नेतृत्व में जनजातीय स्वयं सहायता समूह का अभिनंदन किया जाएगा। 16 अप्रैल को श्रम प्रकोष्ठ संयोजक किशन कुमार द्वारा ई श्रमिक कार्ड धारकों और निधि योजना के लाभार्थियों का सम्मेलन होगा। 17 अप्रैल को पर भाजापा आर्थिक प्रकोष्ठ संयोजक उमेश शर्मा द्वारा जन धन योजना के लाभार्थियों को कॉमन सर्विस सेंटर पर आमंत्रित करनामांकन कराया जाएगा।18 अप्रैल को स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत प्रकोष्ठ संयोजक अनूप सिंह के नेतृत्व में सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा।
19 अप्रैल को महिला मोर्चा महानगर अध्यक्ष सीता नेगी के नेतृत्व में आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का अभिनंदन किया जाएगा । इस दौरान पौष्टिक खाद्य पदार्थों के पैकेट व बच्चों को सांसद व विधायक, जनप्रतिनिधियों के माध्यम से खिलौने भी बांटे जाएंगे। 20 अप्रैल को आजादी का अमृत महोत्सव पर सैनिक प्रकोष्ठ संयोजक कर्नल हुकुम सिंह द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सैनिकों और शहीदों के परिवार जनों का सम्मान व अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें:-बरेली: किडनी ट्रांसप्लांट से डायलिसिस की तकलीफों से आजादी