गोरखनाथ मंदिर हमला: छत पर निशानेबाजी सीखता था आरोपी मुर्तजा, घर से मिली एयरगन, पूछताछ जारी

गोरखनाथ मंदिर हमला: छत पर निशानेबाजी सीखता था आरोपी मुर्तजा, घर से मिली एयरगन, पूछताछ जारी

गोरखपुर। गोरखनाथ मंदिर पर हमले की सनसनीखेज वारदात की जांच में जुटा ATS हमलवार अहमद मुर्तजा को लेकर उसके घर जांच के लिए गई है, जहां उन्हें एयरगन मिली। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ समय से वह घर में ही छत और खाली जगह पर एयरगन से निशानेबाजी सीख रहा था। गोरखपुर पुलिस …

गोरखपुर। गोरखनाथ मंदिर पर हमले की सनसनीखेज वारदात की जांच में जुटा ATS हमलवार अहमद मुर्तजा को लेकर उसके घर जांच के लिए गई है, जहां उन्हें एयरगन मिली। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ समय से वह घर में ही छत और खाली जगह पर एयरगन से निशानेबाजी सीख रहा था।

गोरखपुर पुलिस ने बरामद की गई एयरगन और छर्रे यूपी एटीएस को सौंप दिए हैं।मुर्तजा को सोमवार की रात 8 बजे से 11 अप्रैल की दोपहर 2 बजे तक पुलिस हिरासत में रखा जाएगा। इस दौरान पुलिस और सुरक्षा जांच एजेंसियां अपने तरीके से पूछताछ कर रही हैं।

मुर्तजा की जन्म कुंडली खंगालने के लिए एटीएस की टीम उसके ससुराल जौनपुर भी पहुंची, जहां उसकी पत्नी से पूछताछ की गई।

वहीं मुर्तजा ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उसके चाचा ने उसे फोन करके बताया कि पुलिस उसको ढूंढ रही है। यह सुनकर वह डर गया था और इस कारण नेपाल भाग गया था। हालांकि फिर वह अगले ही दिन शाम को नेपाल से गोरखपुर लौटा और सीधा गोरखनाथ मंदिर जा पहुंचा और वहां सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया।

पढ़ें- बुलंदशहर: बाइक चोर गिरोह गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद की चोरी की 13 मोटरसाइकिल