टाइगर श्रॉफ ने शेयर किया हैरतअंगेज स्टंट वीडियो, कैप्शन में लिखी यह बात

टाइगर श्रॉफ ने शेयर किया हैरतअंगेज स्टंट वीडियो, कैप्शन में लिखी यह बात

मुंबई। बॉलीवुड के माचो हीरो टाइगर श्रॉफ ने सोशल मीडिया पर हैरतअंगेज स्टंट वीडियो शेयर किया है। टाइगर श्रॉफ अपनी फिटनेस और डांस मूव्स को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं। टाइगर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वर्कआउट के दौरान का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह शानदार किक मारते हुए दिख …

मुंबई। बॉलीवुड के माचो हीरो टाइगर श्रॉफ ने सोशल मीडिया पर हैरतअंगेज स्टंट वीडियो शेयर किया है। टाइगर श्रॉफ अपनी फिटनेस और डांस मूव्स को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं। टाइगर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वर्कआउट के दौरान का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह शानदार किक मारते हुए दिख रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff)

टाइगर ने इस वीडियो को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि टाइगर बैक-टू-बैक कई ताइक्वांडो किक मारते हुए दिख रहे हैं। इस वर्कआउट वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर टाइगर ने लिखा,“यदि किसी का दिन खराब है और उसे मानव पंचिंग बैग की जरूरत है। तो मेरे भाई नदीम से संपर्क करें।”

टाइगर श्राफ इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म हीरोपंती 2 को लेकर काफी चर्चा में हैं। इस फिल्म में उनके साथ तारा सुतारिया और नवाजउद्दीन सिद्दिकी की भी अहम भूमिका है। अहमद खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला फिल्म्स के बैनर तले किया गया है। यह फिल्म 29 अप्रैल, 2022 को ईद के मौके पर रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें-CM योगी ने IPS अधिकारी मुनिराज को सौंपी गाजियाबाद की जिम्मेदारी, वारदात की वजह से Law and order पर उठ रहे सवाल