सीएम चन्नी के भतीजे के खिलाफ ईडी ने रेत खनन मामले में दायर की चार्जशीट

सीएम चन्नी के भतीजे के खिलाफ ईडी ने रेत खनन मामले में दायर की चार्जशीट

चंडीगढ़। पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के भतीजे भूपिंदर हनी अब मुश्किलों में घिरते ही जा रहे हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अवैध रेत खनन मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के भतीजे भूपिंदर हनी और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ चार्जशीट दायर की है। …

चंडीगढ़। पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के भतीजे भूपिंदर हनी अब मुश्किलों में घिरते ही जा रहे हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अवैध रेत खनन मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के भतीजे भूपिंदर हनी और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ चार्जशीट दायर की है।

हनी पूर्व सीएम चन्नी की साली का बेटा है। 18 जनवरी को उसके घर से करीब 8 करोड़ रुपये मिले थे, जबकि उसके साथी के घर से दो करोड़ रुपये। हनी की गिरफ्तारी ऐसे समय हुई थी जब कांग्रेस आलाकमान सीएम उम्मीदवार के नाम का एलान करने की तैयारी में थी। चन्नी इस पद की दौड़ में सबसे आगे थे।

बता दें कि हनी पर कथित अवैध रेत खनन मामले में धन शोधन रोकथाम अधिनियम के प्रावधान के तहत केस दर्ज किया गया है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भूपिंदर सिंह हनी के आवासीय परिसर से कुल 10 करोड़ रुपये से अधिक नकद, 21 लाख से अधिक मूल्य का सोना और 12 लाख रुपये की रोलेक्स घड़ी जब्त की थी। आठ करोड़ की राशि मोहाली से मिली थी।

ईडी ने हनी के होम लैंड सोसाइटी सेक्टर 70 मोहाली स्थित घर से करीब 8 करोड़ रुपये और उसके साथी संदीप के लुधियाना स्थित ठिकाने से 2 करोड़ रुपए बरामद किए थे। पंजाब पुलिस ने साल 2018 में रोपड़ के थाने में अवैध रेत खनन मामले में एफआईआर दर्ज की थी।

 

ये भी पढ़ें-

अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले इमरान सरकार ने पंजाब प्रांत के राज्यपाल को हटाया, इस्लामाबाद में धारा 144 लागू

ताजा समाचार

संभल: रोडवेज और निजी बस में जोरदार टक्कर, 49 यात्री घायल, शीशे तोड़कर निकाला बाहर
तटरक्षक बल और गुजरात एटीएस ने 1,800 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ किए जब्त
Lucknow Encounter: पुलिस से मुठभेड़ के बाद दो बदमाश गिरफ्तार, पैर में लगी गोली, मंचा, कारतूस और बाइक बरामद
डॉ. बीआर आंबेडकर की जयंती आज: पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, कहा- बाबा साहब की प्रेरणा से देश सामाजिक न्याय के लिए समर्पित
IPL 2025: LSG-CSK के बीच इकाना स्टेडियम में मैच आज, बदली रहेगी यातायात व्यवस्था
Mehul Choksi: भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी बेल्जियम में गिरफ्तार, पीएनबी लोन घोटाले का है आरोपी