बहराइच: मारपीट में बीच बचाव करना पड़ा भारी, जमकर पीटा, छह वाहन तोड़े

बहराइच: मारपीट में बीच बचाव करना पड़ा भारी, जमकर पीटा, छह वाहन तोड़े

बहराइच। हुजूरपुर के जगतापुर गांव में रविवार सुबह आठ बजे 20 से 30 की संख्या में लोगों ने घर पर धावा बोल दिया। महिला समेत तीन लोगों की पिटाई कर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की है। मुकदमे के लिए पीड़ितों से प्रार्थना पत्र मांगा है। हुजूरपुर थाना क्षेत्र के जगतापुर गांव …

बहराइच। हुजूरपुर के जगतापुर गांव में रविवार सुबह आठ बजे 20 से 30 की संख्या में लोगों ने घर पर धावा बोल दिया। महिला समेत तीन लोगों की पिटाई कर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की है। मुकदमे के लिए पीड़ितों से प्रार्थना पत्र मांगा है।

हुजूरपुर थाना क्षेत्र के जगतापुर गांव निवासी टहलू यादव को शनिवार शाम पड़ोसी महेश और शंकर मार रहे थे। जिस पर पड़ोसी अनुराग और जितेंद्र शुक्ला ने बीच बचाव कराया। इससे कुछ लोग नाराज हो गए। रविवार सुबह आठ बजे आलोक तिवारी, हरिओम, महेश यादव, अंगनू यादव, सोनू तिवारी समेत 20 से 30 की संख्या में लोग पहुंचे। सभी लाठी और डंडे से लैस थे।

सभी ने पहले मारपीट की। अनुराग शुक्ला (24) पुत्र जगदीश प्रसाद, जितेंद्र शुक्ला (27) और महिला अर्चना घायल हो गईं। आसपास के लोगों के साथ परिवार के लोगों ने वीडियो भी बनाया। पुलिस को घटना की जानकारी दी। डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके की जांच की। साथ ही दोनों पक्ष को थाने बुलाया।

अनुराग ने बताया कि दबंगों ने बोलेरो, मार्शल, वैगन आर, क्वेलिस समेत छह वाहन को तोड़ दिया है। उधर बब्बू ने थाने में तहरीर देकर मारपीट करने और वाहन स्वयं तोड़े जाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। थानाध्यक्ष दद्दन सिंह का कहना है कि दोनों पक्ष की ओर से तहरीर मिली है। जांच के बाद मुकदमे की कार्यवाई की जा रही है।

पढ़ें-लखनऊ: झूलेलाल जयंती महोत्सव में पहुंचे रक्षामंत्री, कहा- धार्मिक कार्यक्रम में राजनीतिक विचार व्यक्त नहीं करता

ताजा समाचार

IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का लिया फैसला, जानें प्लेइंग इलेवन
कानपुर में शराब की लत व तनाव में दो युवकों ने की आत्महत्या: घटना से परिजनों में मचा कोहराम
 T20 क्रिकेट में साझेदारियों का महत्व भूल रहे हैं लोग, ऑरेंज कैप हासिल करने के बाद विराट कोहली का बयान  
पीलीभीत: 1751 में बना था हम्माम...अब ऐतिहासिक स्थल पर शौचालय निर्माण से आक्रोश
घर से गई प्रेमिका...प्रेमी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या: कानपुर में परिजन बोले- जरूर कोई बात हुई होगी
बिजली कटौती से अंधेरे में डूबा Europe, ट्रैफिक सिस्टम ठप, फ्रांस, स्पेन, पुर्तगाल में ब्लैकआउट