बहराइच: होटल में जुटे सदस्यों को पुलिस ने भगाया, सपा प्रत्याशी ने भाजपा पर मढ़े आरोप

बहराइच। जेल रोड स्थित एक होटल में जिले के बीडीसी सदस्य समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी से होली मिलन समारोह में शामिल होने आए थे। जानकारी मिलते ही पहुंची पुलिस ने सभी को खदेड़ दिया। शहर के जेल रोड पर एक होटल को समाजवादी पार्टी प्रत्याशी की ओर से कार्यालय बनाया गया है। होटल में समाजवादी …
बहराइच। जेल रोड स्थित एक होटल में जिले के बीडीसी सदस्य समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी से होली मिलन समारोह में शामिल होने आए थे। जानकारी मिलते ही पहुंची पुलिस ने सभी को खदेड़ दिया।
शहर के जेल रोड पर एक होटल को समाजवादी पार्टी प्रत्याशी की ओर से कार्यालय बनाया गया है। होटल में समाजवादी प्रत्याशी अमर यादव की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के ग्राम प्रधान और बीडीसी सदस्य एकत्रित होने लगे।
इसकी जानकारी होने पर नगर मजिस्ट्रेट और कोतवाली देहात की पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने होटल में जमे लोगों को भगा दिया। इससे नाराज सपा प्रत्याशी ने प्रेस वार्ता की। समाजवादी पार्टी के एमएलसी प्रत्याशी अमर यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बहराइच श्रावस्ती में होने वाले हैं विधान परिषद का चुनाव बुरी तरीके से हार रही है। वह अपनी हार को देखकर बौखला गई है जिसकी वजह से सत्ता का व पुलिस प्रशासन का जोड़ दिखा रही है।
अमर यादव ने कहा कि वह मौके पर नहीं थे। इसके बावजूद पुलिस मौजूदगी की बात कह रही है। इस दौरान नंदेश्वर नंद यादव, राम जी यादव समेत अन्य मौजूद रहे। वहीं कोतवाल राजनाथ सिंह का कहना है कि कोविड के उल्लंघन पर कार्यवाई की गई है।
पढ़ें- बाराबंकी: प्राथमिक विद्यालयों का नया सत्र शुरू, बिना कॉपी किताबों के ही पहुंचे बच्चे