बरेली: चलती ट्रेन से दो नेपाली युवकों को दिया धक्का अस्पताल में भर्ती
बरेली, अमृत विचार। बरेली से दिल्ली जा रहे दो युवकों को चलती ट्रेन में धक्का दे दिया। दोनों युवक नेपाल के रहने वाले हैं और दिल्ली नौकरी करने जा रहे थे। जानकारी के मुताबिक ट्रेन जब बिशारतगंज के पास पहुंची तो किसी ने धक्का दे दिया। नेपाल के जिला रोटाट के गांव पचरोखी निवासी रामजीत …
बरेली, अमृत विचार। बरेली से दिल्ली जा रहे दो युवकों को चलती ट्रेन में धक्का दे दिया। दोनों युवक नेपाल के रहने वाले हैं और दिल्ली नौकरी करने जा रहे थे। जानकारी के मुताबिक ट्रेन जब बिशारतगंज के पास पहुंची तो किसी ने धक्का दे दिया। नेपाल के जिला रोटाट के गांव पचरोखी निवासी रामजीत मेहतो और प्रेम कुमार दिल्ली में रहकर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं।
दोनों दिल्ली जाने वाली ट्रेन की एक बोगी में गेट के पास खड़े थे। जबकि उनका तीसरा साथी सिकंदरा मेहतो दूसरे डिब्बे में मौजूद था। तीनों नेपाल से यूपी आए और दिल्ली जाने के लिए ट्रेन पकड़ी थी। ट्रेन बरेली के बिशारतगंज के पास पहुंची तो रामजीत अपने दोस्त प्रेम कुमार के साथ गेट पर खड़ा होकर बाहर की तरफ देख रहा था।
आरोप है कि उसी दौरान पीछे से दोनों को किसी ने धक्का दे दिया। जिससे दोनों ट्रेन से बाहर गिर पड़े और चोट लगने से बेहोश हो गए। दोनों को मझगवां सीएचसी में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने दोनों को बरेली जिला अस्पताल रेफर कर दिया। होश में आने के बाद दोनों ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी।
ये भी पढ़ें-