बरेली: रेल संपत्ति चुराने वाले ठेकेदार और ड्राइवर को पकड़ा

बरेली: रेल संपत्ति चुराने वाले ठेकेदार और ड्राइवर को पकड़ा

 बरेली, अमृत विचार। इज्जतनगर रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त ऋषि पांडे के निर्देश पर बरेली सिटी आरपीएफ और सीआईबी को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। दोनों ही टीमों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए उधमसिंह नगर के किच्छा निवासी रेलवे ठेकेदार हरीश कुमार सक्सेना और उसके वाहन चालक बहेड़ी निवासी वसीम को गिरफ्तार किया …

 बरेली, अमृत विचार। इज्जतनगर रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त ऋषि पांडे के निर्देश पर बरेली सिटी आरपीएफ और सीआईबी को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। दोनों ही टीमों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए उधमसिंह नगर के किच्छा निवासी रेलवे ठेकेदार हरीश कुमार सक्सेना और उसके वाहन चालक बहेड़ी निवासी वसीम को गिरफ्तार किया है।

दोनों पर बहेड़ी के रेलवे आवासों से निकाली गई रेल संपत्ति और एक पेड़ की चोरी करने का आरोप है। जिनके पास से 38 हजार रुपये की रेल संपत्ति भी बरामद हुई है।

आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया है कि रेलवे आवासों को नीलामी के माध्यम से लेकर आवासों में लगी रेल सामग्री निस्तारण पूर्व लॉट लगाकर सेक्शन इंजीनियरिंग, स्टॉक वेरीफायर और आरपीएफ द्वारा परिदान की कार्रवाई से पूर्व ही लालच में आकर रेलवे कालोनी में लगा वृक्ष और परित्यक्त आवासों के डिस्मेंटल से निकली रेल सामग्री को मौके का फायदा उठाकर चोरी कर लेते हैं।

ये भी पढ़ें-

बरेली: सुबह सुबह शहर की सड़कों में सफाई कराने निकले अफसर

ताजा समाचार