तमिलनाडु में भीषण सड़क हादसा, चार की मौत, 23 लोग घायल

तिरुपत्तूर। तमिलनाडु में चेन्नई-बंगलुरु राष्ट्रीय राजमार्ग पर अम्बुर के पास शोलूर इलाके में गुरुवार को लॉरी व वाहन की आपस की टक्कर में तीन महिलाओं सहित चार लोगों की मौत हो गई और 23 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने कहा कि दुर्घटना के दौरान वैन कन्निगापुरम में स्थित जूता बनाने वाली एक निजी कंपनी …
तिरुपत्तूर। तमिलनाडु में चेन्नई-बंगलुरु राष्ट्रीय राजमार्ग पर अम्बुर के पास शोलूर इलाके में गुरुवार को लॉरी व वाहन की आपस की टक्कर में तीन महिलाओं सहित चार लोगों की मौत हो गई और 23 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने कहा कि दुर्घटना के दौरान वैन कन्निगापुरम में स्थित जूता बनाने वाली एक निजी कंपनी की ओर जा रही थी, जिसमें वनियामबाड़ी और उसके आसपास की ज्यादातर महिलाएं सवार थीं।
पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में पाया गया कि हादसे से पहले वैन चालक ने तेज गति से गाड़ी चला रहा था जिससे चालक ने नियंत्रण खो दिया और लॉरी से टकरा गया। लॉरी सीमेंट की बोरियों से लोड था और वह बंगलुरु की ओर जा रहा था। उन्होंने बताया कि हादसे में वैन चालक की मौत हो गई और सभी घायलों को अंबुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि इस हादसे के कारण चेन्नई-बेंगलुरु राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो घंटे तक जाम लगा रहा। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया और आगे की जांच शुरू कर दी है।
इसे भी पढ़ें-