UP Weather Update: यूपी में तापमान पहुंचेगा 40 डिग्री के पार, भीषण गर्मी से परेशान जनता

UP Weather Update: यूपी में तापमान पहुंचेगा 40 डिग्री के पार, भीषण गर्मी से परेशान जनता

लखनऊ। अप्रैल का महीना शुरू होने से पहले ही गर्मी ने अपना भीषण रूप दिखाना शुरू कर दिया है। गर्मी से बेहाल लोगों ने अभी से एसी और कूलर का सहारा लेना शुरू कर दिया है। अभी मार्च का महीना ही खत्म होनेवाला है, लेकिन गर्म हवा और भीषण गर्मी ने लोगों का अभी से हाल बेहाल …

लखनऊ। अप्रैल का महीना शुरू होने से पहले ही गर्मी ने अपना भीषण रूप दिखाना शुरू कर दिया है। गर्मी से बेहाल लोगों ने अभी से एसी और कूलर का सहारा लेना शुरू कर दिया है। अभी मार्च का महीना ही खत्म होनेवाला है, लेकिन गर्म हवा और भीषण गर्मी ने लोगों का अभी से हाल बेहाल कर रखा है।

यूपी के मौसम विभाग (IMD) ने आशंका जताई है कि पश्चिमी यूपी के जिलों में तेजी से तपन बढ़ेगी। अभी तक इस इलाके के ज्यादातर जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के नीचे दर्ज किया जा रहा था लेकिन, अगले दो-तीन दिनों में इसके 40 डिग्री के पार कर जाने की आशंका जाहिर की गयी है।

मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक पूर्वी यूपी में वैसी तपन अभी नहीं होगी जैसी पश्चिमी यूपी में देखने को मिल सकती है। फिलहाल इस हफ्ते तक बूंदाबांदी की भी संभावना नहीं है। ऐसे में अप्रैल का पहला हफ्ता यूपी में तेज गर्मी वाला ही होगा।

तापमान की बात करें तो पश्चिमी यूपी के मुरादाबाद में बुधवार को दिन का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस, मेरठ में 38।6 डिग्री सेल्सियस, मुजफ्फरनगर में 36।8 डिग्री सेल्सियस और नजीबाबाद में 36।5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि बुन्देलखण्ड के कुछ जिलों में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस भी दर्ज किया गया। आगरा, झांसी, प्रयागराज और कानपुर में बुधवार को दिन का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस या इसके उपर ही दर्ज किया गया।

पढ़ें- गाजीपुर: फोरलेन के किनारे खेत में मिला सब्जी विक्रेता का शव, जांच में जुटी पुलिस

ताजा समाचार

प्रयागराज: एयरफोर्स इंजीनियर हत्‍याकांड का आरोपी गिरफ्तार, लूट की इरादे से सफाईकर्मी के बेटे ने की थी हत्या
बहराइच: नोएडा से मजदूरी कर घर आ रहे श्रमिक पर धारदार हथियार से हमला, हालत गंभीर
बंगाल में दर्दनाक हादसा: घर में गैस सिलेंडर फटने से चार बच्चों समेत सात लोगों की मौत, एक महिला गंभीर
एक्शन में योगी सरकार: अवैध ई रिक्शा व ऑटो के खिलाफ आज से UP में चलेगा अभियान, जानें वजह
UP में युद्ध स्तर पर विकसित हो रहा अवध और पूर्वांचल की सड़कों का नेटवर्क, बाराबंकी समेत इन जिलों के निवासियों को मिलेगी सहूलियत
कानपुर में पूर्व विधायक नेकचंद पांडे का निधन: कांग्रेसियों में शोक की लहर