हरदोई: संचारी रोगों को रोकने नगर पालिका सभागार में हुई बैठक, साफ-सफाई व फागिंग पर दिया गया जोर

हरदोई। संचारी रोगों को रोकने के लिए नगर पालिका सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में साफ सफाई व फागिंग पर विशेष जोर दिया गया। नगर पालिका परिषद हरदोई के अध्यक्ष सुख सागर मिश्रा की अध्यक्षता मे संचारी रोग नियंत्रण एव दस्तक अभियान संवेदीकरण के सम्बन्ध मे बैठक पालिका सभागार मे सम्पन्न …
हरदोई। संचारी रोगों को रोकने के लिए नगर पालिका सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में साफ सफाई व फागिंग पर विशेष जोर दिया गया। नगर पालिका परिषद हरदोई के अध्यक्ष सुख सागर मिश्रा की अध्यक्षता मे संचारी रोग नियंत्रण एव दस्तक अभियान संवेदीकरण के सम्बन्ध मे बैठक पालिका सभागार मे सम्पन्न हुई। बैठक में 30 अप्रैल तक चलने वाले विशेष संचारी रोग विरोधी अभियान पर चर्चा की गई।
बैठक में नालों की साफ सफाई करा कर दवा का छिड़काव करने नगर में नियमित रूप से फागिंग करने पर बल दिया गया। नगर को मच्छरों का कीटाणु मुझ से मुक्त कराने के लिए रोस्टर बनाकर फागिंग कराने की योजना बैठक में बनाई गई। बैठक मे अधिशासी अधिकारी श्री रविशंकर शुक्ल, डाक्टर राना,डी एम सी युनिसेफ ,माननीय सभासद गण एव सफाई निरीक्षक, सफाई नायक आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:-हरदोई: लाठी-डंडों से लैस भीड़ ने सिपाही व होमगार्ड के ऊपर बोला हमला, पिटाई के बाद फाड़ वर्दी