सितारगंज: मां पूर्णागिरि के भक्तों को पेयजल के लिए होना पड़ रहा परेशान

सितारगंज, अमृत विचार। सुप्रसिद्ध शक्ति पीठ मां पूर्णागिरि दर्शनों को आने जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर कोई भी संजीदा नहीं है। नतीजतन प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को पेयजल तक के लिए जूझना पड़ रहा है। चंपावत जिला अंतर्गत दुर्गम पर्वत शृंखला के मध्य स्थित मां पूर्णागिरि शक्तिपीठ करोड़ों लोगों की आस्था का …

सितारगंज, अमृत विचार। सुप्रसिद्ध शक्ति पीठ मां पूर्णागिरि दर्शनों को आने जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर कोई भी संजीदा नहीं है। नतीजतन प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को पेयजल तक के लिए जूझना पड़ रहा है।

चंपावत जिला अंतर्गत दुर्गम पर्वत शृंखला के मध्य स्थित मां पूर्णागिरि शक्तिपीठ करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र है। होली के बाद प्रतिवर्ष यहां मेले का आयोजन होता है। इस दौरान प्रतिदिन बड़ी संख्या में बाहरी प्रांतों से श्रद्धालु शक्तिपीठ के दर्शनों को उमड़ते हैं। शक्तिपीठ तक पहुंचने के यात्रा मार्ग का सितारगंज भी एक प्रमुख पड़ाव है।

साइकिलों व मोटर साइकिलों के अलावा प्रतिदिन बड़ी संख्या में पैदल आने जाने वाले श्रद्धालु यहां अल्प विश्राम करते हैं। बावजूद इसके यहां उनके लिए नगरपालिका व प्रशासन ने किसी तरह का कोई इंतजाम नहीं किया है। रैन बसेरा और टैंट की बात तो दूर पीने के पानी की व्यवस्था तक नहीं है।

ताजा समाचार

नई काशी को देखने के लिए हर श्रद्धालु है उतावला : वाराणसी में बोले सीएम योगी
महाकुंभ की सबसे खूबसूरत साध्वी हर्षा रिछारिया पहुंची वृन्दावन, बोली -हिन्दू सनातनी युवा को जागृत करने के लिए शुरू होगी पदयात्रा 
बदायूं: दबंगों ने दो युवक पर किया जानलेवा हमला, बाइक में लगा दी आग
क्या यह एक और जुमला है... रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन योजना को लेकर राहुल गांधी ने सरकार से किया सवाल
बलरामपुर: उतरौला में धर्म परिवर्तन कराने वाले गिरोह का भंडाफोड, ATS ने दो को किया गिरफ्तार
यूपी के चौराहों और पार्क को मिलेगा नया लुक, इस जिले में कमिश्नर ने दिए अहम निर्देश