बदायूं: सरिया से पीटकर आढ़ती की हत्या

बदायूं, अमृत विचार। कस्बा बिल्सी में कृषि उत्पादन मंडी समिति में दो आढ़तियों के बीच लेन देन के विवाद में मामला इतना बढ़ गया कि आढ़ती के सिर में सरिया का प्रहार करने से मौत हो गई। घटना की खबर लगते ही नगर में सनसनी फैल गई। पुलिस ने आरोपी आढ़ती पिता -पुत्र को गिरफतार …
बदायूं, अमृत विचार। कस्बा बिल्सी में कृषि उत्पादन मंडी समिति में दो आढ़तियों के बीच लेन देन के विवाद में मामला इतना बढ़ गया कि आढ़ती के सिर में सरिया का प्रहार करने से मौत हो गई। घटना की खबर लगते ही नगर में सनसनी फैल गई। पुलिस ने आरोपी आढ़ती पिता -पुत्र को गिरफतार कर लिया है।
कृषि उत्पादन मंडी समिति में मोहल्ला नंबर दो निवासी व्यापारी रावेंद्र गुप्ता (45) पुत्र गिरीश चंद्र गल्ला व्यापार करते थे। वहीं मोहल्ला नंबर छह निवासी नन्नू पुत्र चंदूलाल उर्फ चंद्रपाल और उनका बेटा विशाल पुत्र नन्नू भी गल्ला का व्यापार करते हैं। पैसों के लेन देन में इन दोनों आढ़तियों का विवाद हो गया।
सोमवार को करीब 10 बजे विशाल और नन्नू तथा दो अन्य अज्ञात लोग रावेंद्र गुप्ता की आढ़त पर पहुंचे और गाली गलौज के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसी बीच इनमें से किसी ने लोहे की सरिया रावेंद्र के सिर में मार दी। इससे वह वहीं बेहोश होकर गिर पड़े। झगड़ा होते देख तमाम आढ़ती और वहां मौजूद किसान पहुंच गए। घटना से वहां अफरा-तफरी मच गई।
मंडी के आढ़ती ही घायल रावेंद्र को सीएचसी ले गए जहां गंभीर हालत देख और ज्यादा खून निकलता देख डाक्टरों ने एंबुलेंस बुलाकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में भी डाक्टरो ने हाथ खड़े कर दिए। बाद में उन्हें बरेली रेफर कर दिया गया। जहां उनकी मौत हो गई। बदायूं में शव का पोस्टमार्टम कर परिवार वालों को सौंप दिया।
घटना से पूरे नगर में शोक की लहर दौड़ गई है। घटना को लेकर मृतक के चाचा कृष्ण गोपाल ने पिता-पुत्र आढ़ती को नामजद कर चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने घटना के कुछ देर बाद ही आरोपी आढ़ती नन्नू और उसके बेटे विशाल को गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़ें-
बरेली: मैजिक पैन प्रकरण में संविदा कर्मचारियों पर कार्रवाई के बाद मामला शांत