लखनऊ: कमरे की सफाई कर रहा था युवक, पड़ोसी ने अचानक आकर बांके से किया वार, आईं गंभीर चोटें

लखनऊ: कमरे की सफाई कर रहा था युवक, पड़ोसी ने अचानक आकर बांके से किया वार, आईं गंभीर चोटें

लखनऊ। राजधानी में एक युवक को अपना कमरा साफ करना भारी पड़ गया। नाराज पड़ोसी ने युवक पर दो बार बांके से वार किया, जिसके चलते युवक के गर्दन तथा हाथ पर गंभीर चोटें आई हैं और उसका इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है। दरअसल, पूरा मामला राजधानी के मड़ियांव थाना क्षेत्र का है। …

लखनऊ। राजधानी में एक युवक को अपना कमरा साफ करना भारी पड़ गया। नाराज पड़ोसी ने युवक पर दो बार बांके से वार किया, जिसके चलते युवक के गर्दन तथा हाथ पर गंभीर चोटें आई हैं और उसका इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है।

दरअसल, पूरा मामला राजधानी के मड़ियांव थाना क्षेत्र का है। यहां पर होली के दिन दोपहर बाद भरतनगर निवासी मोहित गुप्ता (29) ने अपने कमरे को साफ करने की नियत से पानी से धूल दिया। जिसके चलते गंदा पानी सड़क पर चला गया। बस इतनी सी बात पर पड़ोसी,जिसका नाम पंकज तिवारी बताया जा रहा है।वह आग बबूला हो उठा,बताया जा रहा है कि पंकज तिवारी ने पहले मोहित गुप्ता के पत्नी को अभद्र बातें कहीं, जब मोहित ने इसका विरोध किया,तो उसके ऊपर आरोपित पंकज ने बांके से दो वार कर दिए।

आरोपित को बांके से वार करता देख आस पड़ोस के लोग भी बाहर आ गए। बताया जा रहा है कि भारी तादाद में लोगों को देखकर आरोपित पंकज मौके से फरार हो गया, इसी बीच किसी ने घटना की जानकारी पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल मोहित को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। जहां पर घायल का इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें: हरदोई: ढाबे के बगल में खड़े दो ट्रक अचानक बने आग का गोला, मचा हड़कंप