नीतीश कुमार पर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप, हाथ पर काली पट्टी बांधकर सदन में आए राजद विधायक

बिहार। हाथ पर काली पट्टी बांधकर सदन में आए राजद विधायक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाते हुए नारे लगाने लगे । इसपर संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि सोमवार को मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष के बीच जो बातचीत हुई उसे बेवजह तूल दिया जा रहा है …
बिहार। हाथ पर काली पट्टी बांधकर सदन में आए राजद विधायक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाते हुए नारे लगाने लगे । इसपर संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि सोमवार को मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष के बीच जो बातचीत हुई उसे बेवजह तूल दिया जा रहा है ।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा है विधायिका तथा कार्यपालिका के कार्य और दायित्व संविधान में स्पष्ट रूप से परिभाषित है। दोनों को एक-दूसरे का सम्मान करना चाहिए । एक-दूसरे में हस्तक्षेप करने से असहज परिस्थिति उत्पन्न होती है। सभा अध्यक्ष ने भी उसी अनुरूप बात कही कि संविधान सम्मत सब काम होना चाहिए इसलिए दोनों में कोई विरोधाभास नहीं है ।
श्री चौधरी ने कहा कि जहां तक मुख्यमंत्री के द्वारा आसन या सदन के प्रति कोई असम्मानजनक कथन की बात है वह बिल्कुल निराधार इसलिए भी है कि मुख्यमंत्री ने आसन से हाथ जोड़कर निवेदन किया जो संवैधानिक परंपरा है उसका निर्वहन किया जाए । इसपर विपक्ष के सदस्यों ने असहमति जताते हुए हंगामा शुरू कर दिया ।
पीठासीन सदस्य डॉ. प्रेम कुमार ने सदस्यों से शांत रहने और मंत्री की पूरी बात सुन लेने का आग्रह किया लेकिन राजद के सदस्य शांत नहीं हुए और शोरगुल करते रहे । राजद के ललित यादव ने कहा कि पहले सभा अध्यक्ष को सदन में बुलाया जाए। इस पर डॉ. कुमार ने कहा कि सभा अध्यक्ष जरूर आएंगे।
ये भी पढ़ें-
राज्यसभा में कांग्रेस सदस्य ने की झुग्गीवासियों को मुफ्त में फ्लैट देने की मांग