अयोध्या: संतों ने देखी फिल्म कश्मीर फाइल्स, बोले- दिखाई गई है अत्याचार की हकीकत

अयोध्या: संतों ने देखी फिल्म कश्मीर फाइल्स, बोले- दिखाई गई है अत्याचार की हकीकत

अयोध्या। कश्मीरी पंडितों पर बनी फिल्म कश्मीर फाइल्स सोमवार को यहां अयोध्या के संत महंतों ने सिनेमा घर में देखी। फिल्म देखने के बाद संतों ने कहा फिल्म में कश्मीरी पंडितों पर अत्याचार और पलायन का मार्मिक प्रस्तुतिकरण किया गया है। संतों ने कहा लोगों को भावुक कर देने वाली फिल्म में कश्मीरी पंडितों पर …

अयोध्या। कश्मीरी पंडितों पर बनी फिल्म कश्मीर फाइल्स सोमवार को यहां अयोध्या के संत महंतों ने सिनेमा घर में देखी। फिल्म देखने के बाद संतों ने कहा फिल्म में कश्मीरी पंडितों पर अत्याचार और पलायन का मार्मिक प्रस्तुतिकरण किया गया है। संतों ने कहा लोगों को भावुक कर देने वाली फिल्म में कश्मीरी पंडितों पर बर्बरता का जीवंत चित्रण किया गया है।

इस मौके पर पूर्व सांसद डॉ रामविलास दास वेदांती ने कहा कि फिल्म में कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार पर हकीकत दिखाई गई है और यह हकीकत भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जानते थे। उन्होंने कहा कि तभी 5 अगस्त 2019 को धारा 370 और 35 ए समाप्त कर उन्होंने इसका बदला ले लिया। कहा कि वह 1985 और 90 के बीच खुद कश्मीर गए थे और उनके साथ अशोक सिंघल और गिरिराज किशोर भी थे। जो फिल्म में दिखाया गया है, उससे भी भयावह हकीकत देख कर लौटे थे।

उन्होंने कहा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान को देश भूल नहीं सकता है। आतंकवादियों ने जिस तरह से कश्मीरी पंडितों की हत्या कर उनके परिवार वालों को कश्मीर से निकाला वह सदा याद किया जाता रहेगा। अयोध्या के संत वरुण दास ने कहा कि फिल्म में कश्मीर की हकीकत दिखाई गई है।

उन्होंने कहा कि कपिल शर्मा ने इस फिल्म को प्रमोट करने से मना कर दिया था, इसलिए कपिल शर्मा के शो को प्रबंधित करना चाहिए। लगभग एक दर्जन से अधिक संतों ने कश्मीर फाइल फिल्म देखी और अपनी प्रतिक्रिया दी। संतों ने यह फिल्म नगर के एक सिनेमा हाल में देखी। इस दौरान पर्याप्त संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहा।

यह भी पढ़ें:-आगरा: जिले की बेटियों ने सीएम योगी से लगाई गुहार, वीडियो के जरिए कही यह बात

ताजा समाचार

बदायूं: हत्या के मामले में 12 साल बाद मिली सजा, दो भाइयों समेत तीन दोषियों को आजीवन कारावास
Sant Kabir Nagar News | संतकबीरनगर में पति ने बॉयफ्रेंड से कराई पत्नी की शादी, कहा- जाओ, बच्चे पाल..
Bareilly: कैसे दूध की होती है पैकेजिंग और शुद्धिकरण? मिल्क फैक्ट्री का विद्यार्थियों ने किया भ्रमण
Etawah में सरकार के आठ साल पूरे होने पर कार्यक्रम का आयोजन: आंगनबाड़ियों को नियुक्ति पत्र, विवेचकों को मिले स्मार्टफोन
शाहजहांपुर: बंद मकान का ताला तोड़कर चोरों ने जेवर व नगदी की चोरी
Barabanki News : नौ अपराधिक मामले दर्ज, फिर भी शातिर माफिया बाबा पठान पुलिस की पकड़ से कोसों दूर