कपिल शर्मा की बढ़ीं मुश्किलें, The Kashmir Files का प्रमोशन न करना पड़ा भारी

कपिल शर्मा की बढ़ीं मुश्किलें, The Kashmir Files  का प्रमोशन न करना पड़ा भारी

मुंबई। 11 मार्च को रिलीज हुई फिल्म ‘द कश्मीर फाइल’ ने सिर्फ तीन दिनों में लगभग 14 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री हैं। ऑडियंस से लेकर क्रिटिक तक फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। फिल्म रिलीज से पहले काफी विवादों से घिरी हुई थी। फिल्म के साथ …

मुंबई। 11 मार्च को रिलीज हुई फिल्म ‘द कश्मीर फाइल’ ने सिर्फ तीन दिनों में लगभग 14 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री हैं। ऑडियंस से लेकर क्रिटिक तक फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। फिल्म रिलीज से पहले काफी विवादों से घिरी हुई थी। फिल्म के साथ ‘द कपिल शर्मा शो’  को लेकर विवाद भी जुड़ा हुआ है।

https://twitter.com/priyanshuyoddha/status/1502866928242593795?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1502866928242593795%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.bollywoodlife.com%2Fhi%2Ftv%2Fthe-kapil-sharma-show-not-given-promotion-opportunity-to-the-kashmir-files-angry-fans-call-for-boycott-show-2027187%2F

विवेक अग्निहोत्री ने कुछ दिन पहले यह खुलासा कर चौंका दिया था कि कपिल शर्मा ने उनकी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को अपने शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में प्रमोट करने से इनकार कर दिया है। विवेक अग्निहोत्री ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा था, ‘उन्होंने हमें वहां बुलाने से मना कर दिया क्योंकि हमारे पास कमर्शियल स्टार नहीं है।’ वहीं, इस बात नाराज फैन्स ‘द कपिल शर्मा शो’ को बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं।

https://twitter.com/ViratSingh_0666/status/1502855127450853386?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1502855127450853386%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.bollywoodlife.com%2Fhi%2Ftv%2Fthe-kapil-sharma-show-not-given-promotion-opportunity-to-the-kashmir-files-angry-fans-call-for-boycott-show-2027187%2F

बता दें, फिल्म ने वीकेंड पर अब तक 26 करोड़ रुपए की नेट कमाई की है। यह एक ऐसी फिल्म के लिए चौंका देने वाला आंकड़ा है जिसका कोई बड़ा नाम या बड़ा मार्केटिंग बजट नहीं है। ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने दक्षिण भारत के साथ कई राज्यों में तेजी के साथ बिजनेस कर रही है। सोशल मीडिया पर इसे लेकर काफी बज है, जिससे कहा जा सकता है कि फिल्म उम्मीद से कहीं बढ़कर परफॉर्म करेगी।