हरदोई: गेहूं के खेत में मिला अधेड़ व्यक्ति का जला हुआ शव, मचा हड़कंप

हरदोई। जिले में एक अज्ञात अधेड़ व्यक्ति का जला हुआ शव गेहूं के खेत में मिला है। ग्रामीणों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची कासिमपुर पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने के लिए ग्रामीणों को शव दिखाकर पहचान कराने के लिए कोशिश की, लेकिन शव की पहचान नहीं हो …
हरदोई। जिले में एक अज्ञात अधेड़ व्यक्ति का जला हुआ शव गेहूं के खेत में मिला है। ग्रामीणों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची कासिमपुर पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने के लिए ग्रामीणों को शव दिखाकर पहचान कराने के लिए कोशिश की, लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी। जिसके बाद फॉरेंसिक टीम के अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव की शिनाख्त करने के लिए सैंपल लिए और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार कासिमपुर थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत पिलखिनी के पल्लेपार गांव से करीब दो सौ मीटर की दूरी पर अफसर के भट्टे के पीछे पिलखनी गांव के निवासी रज्जन लाल पुत्र लक्ष्मण के गेहूं के खेत में एक अज्ञात पुरुष का जला हुआ शव मिला। व्यक्ति ने कमर में बेल्ट व दाहिने पैर में चप्पल पहन रखी थी।
शव देखने वाले ग्रामीणों में सुगबुगाहट हो रही थी कि आदमी को मारने के बाद खेत में लाकर कपड़ों सहित शव को जलाया गया है। शव पूरी तरह जल भी नहीं पाया लोग भाग गये होंगे। ग्रामीणों की शिकायत पर मौके पर थाना प्रभारी हरिशंकर प्रजापति पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। जिले से फोरेंसिक टीम के इंचार्ज विजय कुमार व फॉरेंसिक टीम के एक्सपर्ट मुकेश कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच के लिए सैंपल लिए और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना प्रभारी हरिशंकर प्रजापति ने बताया कि शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। जांच के लिए फॉरेंसिक टीम ने नमूने लिये हैं। फॉरेंसिक रिपोर्ट व पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने की बाद अग्रिम कार्रवाई होगी। पुलिस जांच में जुटी है। जल्द ही खुलासा किया जायेगा।
यह भी पढ़ें; कानपुर में होली की तैयारी शुरू, बाजार में मोदी व डोरेमोन पिचकारी बढ़ी मांग