हल्द्वानी: सड़क चिन्ह व पैरलल-रिवर्स पार्किंग की अधूरी जानकारी में फेल हो रहे अभ्यर्थी

हल्द्वानी: सड़क चिन्ह व पैरलल-रिवर्स पार्किंग की अधूरी जानकारी में फेल हो रहे अभ्यर्थी

हल्द्वानी, अमृत विचार। सड़क हादसों को रोकने के लिए परिवहन विभाग आए दिन नए-नए प्रयोग करता रहता है। वर्तमान में आरटीओ कार्यालय में लाइसेंस के लिए आने वाले अभ्यर्थियों का ट्रैक में टेस्ट लिया जा रहा है। इस तरह टेस्ट देने में एक दिन में लगभग 50 में से 20 लोग फेल हो रहे हैं। …

हल्द्वानी, अमृत विचार। सड़क हादसों को रोकने के लिए परिवहन विभाग आए दिन नए-नए प्रयोग करता रहता है। वर्तमान में आरटीओ कार्यालय में लाइसेंस के लिए आने वाले अभ्यर्थियों का ट्रैक में टेस्ट लिया जा रहा है। इस तरह टेस्ट देने में एक दिन में लगभग 50 में से 20 लोग फेल हो रहे हैं। इसका प्रमुख कारण पैरलल (समानांतर) व रिवर्स पार्किंग की अधूरी जानकारी है।

यहीं नहीं लर्निंग बनवाने के लिए आने वाले अभ्यर्थी भी सड़क चिन्हों के पहचान न करने के कारण विफल हो रहे हैं। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दिसंबर 2021 से फरवरी 2022 के बीच में 991 लोग लर्निंग व 239 लोग स्थायी लाइसेंस बनवाने में विफल हो गए हैं।

सहायक परिवहन अधिकारी विमल पांडे ने बताया कि तीन माह में 4921 लोगों ने लाइसेंस बनवाने के लिए अप्लाई किया था। जिसमें से 2295 लोग स्थायी लाइसेंस बनवाने में पास हो गए व 239 फेल हो गए। इसी प्रकार लर्निंग में 1396 लोग पास हुए तो 991 लोग फेल हो गए। उन्होंने बताया कि इसका मुख्य कारण लोगों को पैरलल व रिवर्स पार्किंग की अधूरी जानकारी है। उन्होंने बताया कि अब हालात यह है कि लोग पहले स्थायी के लिए अप्लाई करते हैं लेकिन फेल होने के डर से केवल लर्निंग ही बनवाकर चले जाते हैं। इसी तरह लर्निंग में भी कई लोगों को सड़क चिन्हों की अधूरी जानकारी होने से वह टेस्ट में फेल हो जाते हैं।

क्या है रिवर्स व पैरलल पार्किंग
रिवर्स पार्किंग – वाहन के ‘ब्लाइंड स्पॉट’ में होने पर ड्राइवर को समझने में मदद करता है। रिवर्स पार्किंग एक ऐसी प्रणाली है जो वाहन को पीछे गाड़ी को कैसे पार्क करना उसके बारे में बताता है। अपने वाहन के लिए उपयुक्त आकार के स्थान का पता लगाना और उसे उक्त स्थान पर ले जाना रिवर्स पार्किंग कहलाता है।

समानांतर पार्किंग – संकरी गलियों में वाहन पार्किंग करने को समानांतर पार्किंग कहा जाता है। इसमें दो कारों के बीच में व्यक्ति को अपनी कार को पार्क करने का तरीका आना चाहिए। ऐसी दिक्कत अधिकतर बड़े शहरों में आती है।

अभ्यर्थियों को गूगल प्ले स्टोर से आरटीओ एप डाउनलोड कर लेना चाहिए। उसमें सभी सड़क चिन्हों की जानकारी उपलब्ध है। ऐसा करने से अभ्यर्थी टेस्ट में फेल नहीं होंगे। वहीं चार पहिया वाहन के लिए स्थायी लाइसेंस बनवाने वालों को कार की पार्किंग की जानकारी होनी जरूरी है। इसके लिए वह लगातार अभ्यास करें।

– विमल पांडे, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी

 

ताजा समाचार