रामपुर : आजम खां को 2017 की जीत से बड़ी मिली लीड, 71 हजार वोटों से आगे

रामपुर/अमृत विचार। विधानसभा चुनाव की मतगणना में रामपुर शहर से सपा के आजम खां ने पिछले 2017 के चुनाव की अपनी लीड 46 हजार वोटों को भी क्रास कर दिया है और 18वें राउंड में 71 हजार वोटों से बढ़त बनाई है। जबकि उनके बेटे अब्दुल्ला आजम ने स्वार से पिछला चुनाव 53 हजार वोटों …
रामपुर/अमृत विचार। विधानसभा चुनाव की मतगणना में रामपुर शहर से सपा के आजम खां ने पिछले 2017 के चुनाव की अपनी लीड 46 हजार वोटों को भी क्रास कर दिया है और 18वें राउंड में 71 हजार वोटों से बढ़त बनाई है। जबकि उनके बेटे अब्दुल्ला आजम ने स्वार से पिछला चुनाव 53 हजार वोटों से जीता था, इस बार 25वें राउंड में 56 हजार वोटों से बढ़त जारी रखी है।
बता दें कि आजम खां सीतापुर जेल से चुनाव लड़ रहे हैं। उन्हें कई मामलों में जेल भिजवाने वाले भाजपा नेता आकाश सक्सेना उनके मुकाबले मैदान में थे। मतगणना के 18वें राउंड में आजम खां को 88813 वोट मिले हैं जबकि आकाश सक्सेना को 17264 ही वोट मिल सके। इस तरह आजम खां 71549 वोटों से आगे हैं। 2017 के चुनाव में आजम खां ने भाजपा के शिवबहादुर सक्सेना को 46 हजार वोटों से हराया था। इस बार शिव बहादुर के बेटे आकाश सक्सेना लड़ रहे थे। आजम खां ने पिछली जीत की लीड को भी क्रास कर दिया है।
इससे लग रहा है कि शहर के लोगों ने आजम खां को जेल से चुनाव लड़ने पर सहानुभूति दिखाई है आज जमकर वोटों की वर्षा की है। वहीं उनके बेटे अब्दुल्ला आजम स्वार से सपा प्रत्याशी थे उन्हें 25वें राउंड में 117455 वोट मिले हैं, जबकि प्रतिद्वंदी अपना दल एस के हैदर अली खां हमजा मियां को 61287 वोट मिले हैं। इस तरह अब्दुल्ला आजम 56168 वोट से आगे चल रहे हैं।
अब्दुल्ला पिछले चुनाव में 53 हजार वोटों से जीते थे। इसके बाद उनकी विधायकी जन्म प्रमाण पत्र के फर्जी होने के कारण रद्द कर दी गई थी। इस बार स्वार टांडा के लोगों ने उन्हें पिछली बार से अधिक वोटों से जिताने के लिए वोटों की वर्षा की है, ऐसा प्रतीत होने लगा है। वहीं चमरौआ से सपा के नसीर खां 27वें राउंड 34 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं। भाजपा प्रत्याशी मोहन लोधी पीछे हैं। बिलासपुर में सपा के अमरजीत 20 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं, उन्होंने भाजपा के मंत्री बल्देव औलख को लगातार पछाड़ दिया है।
ये भी पढ़ें : Moradabad Election Results 2022 LIVE : फूल खिलेगा या दौड़ेगी साइकिल, जानिए किसको, कहां और कितने मिल रहे वोट